कोरोना वायरस के चलते रेलवे ने टिकट कैंसलेशन पर दी बड़ी राहत

Exclusive News UP Special News

लखनऊ (जनमत):- कोरोना वायरस ने चीन से शुरू होकर धीरे धीरे  पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है, वही दूसरी तरफ भारत में भी तेजी से ये अपने पैर पसार रहा है। जिस गति से यह वायरस फैल रहा है उससे कहीं ज्यादा गति से इसे लेकर भय और अफवाहें फैल रही हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू की घोसना किया है|

वही रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए पहल की है| आप को बता दे कि टिकट कैंसलेशन करवाने पर रेलवे कोई चार्ज नहीं लेगा। रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा। रेलवे के मुताबिक इन टिकटों को कैंसलेशन करवाने पर 21 जून तक पैसा लिया जा सकेगा। यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए 21 मार्च से लेकर 15 अप्रैल  के लिए लागू होगा।

अगर कोई यात्री टोल फ्री  नंबर 139 की मदद से अपना टिकट कैंसलेशन करता है तो वह यात्रा के दिन से तीस  दिनों में टिकट काउंटर से पैसा वापिस ले सकता है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी के बाद  रेलवे के अधिकारियों ने सक्रियता दिखाई| ट्रेन के एसी कोच से कंबल और परदा हटा दिया गया| इसके साथ ही पूरे कोच को हाईजेनिक बनाने के लिए छिड़काव भी किए जा रहे हैं|

Posted By:- Amitabh Chaubey