पंचायत चुनाव के चलते यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीख में बदलाव संभव…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव तय माना जा रहा है। चूंकि पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से होनी थी पर पंचायत चुनाव के कारण अब  ये मई के पहले सप्ताह से हो सकती हैं। दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव को लेकर 27 मार्च को अधिसूचना जारी करने की तैयारी में हैं। ऐसे में चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए कम से कम 42 दिन का समय चाहिए जिसे देखते हुए कहा जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा की तारीखें मई के पहले सप्ताह तक खिसक सकती हैं।यह भी ध्यान देने योग्य है कि पंचायतों में गलत आरक्षण पर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के बाद अब आरक्षण की प्रक्रिया नए सिरे से पूरी कराई जा रही है।

जबकि इसके पहले राज्य निर्वाचन आयोग 23 अप्रैल तक चुनाव की मतगणना करवा लेने को लेकर आश्वस्त था।वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी जेपी सिंह के अनुसार, आयोग ने सरकार से आग्रह किया है कि 27 दिन में चुनाव कराने में कठिनाई होगी इसलिए बोर्ड परीक्षाओं को करीब दो सप्ताह तक के लिए टाल दिया जाए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से 11 मई तक प्रस्तावित हैं। यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण ऐसा होने की प्रबल सम्भावना हैं, हालाँकि इस पर अंतिम निर्णय यूपी बोर्ड के द्वारा लिया जाएगा.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..