शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने डीआईओएस ऑफिस पर दिया धरना

UP Special News

सिद्धार्थनगर(जनमत):- उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग में कार्यरत राजकीय कर्मचारियों ने डीआईओएस ऑफिस पर धरना दिया और कार्य से विरत रहे । शिक्षा विभाग के राजकीय कर्मचारियों ने यह धरना यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर दिया।

धरने और कार्य बहिष्कार के इस निर्णय को लेकर एसोसिएशन के जिला सचिव ओमकार नाथ ने बताया कि उनके एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विवेक कुमार यादव 22 सूत्री मांगों को लेकर 22 नवंबर से बेसिक शिक्षा निदेशक लखनऊ कार्यालय पर अनावृत अनशन पर बैठे हैं।

लेकिन अभी तक शासन स्तर पर मांगों के निस्तारण के लिए कोई पहल नहीं हुई है इसलिए एसोसिएशन के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश के डीआईओएस कार्यालय पर कार्य बहिष्कार कर धरना दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आगे रणनीति बनाकर एसोसिएशन के निर्देश के अनुसार प्रदर्शन किया जाएगा।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Dharamveer Gupta