हिण्डाल्कों के अध्यक्ष ने “कोरोना” से कर्मियों के परिजनों को किया “जागरूक”…

UP Special News

सोनभद्र (जनमत):- पूरी दुनिया कोरोना महामारी के चलते परेशान है वहीं सोनभद्र जिले के रेनुकूट में स्थित देश की सबसे बड़ी  एल्यूमिनियम निर्माण करने वाली कंपनी…  हिण्डाल्कों… के अध्यक्ष सतीश जाजू के निर्देशन में कम्पनी के मानव संसाधन अध्यक्ष सतीश आनंद ने हिण्डाल्को कम्पनी  से जुड़े सभी अधिकारियों और  कर्मचारियो को इस संकट की घडी में सतर्क और सुरक्षित रहने के प्रति आश्वस्त किया. इस दौरान मानव संसाधन अध्यक्ष ने अपने कर्मचारियों के परिजनों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन किये जाने और कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचने के उपाय भी सुझाये.

सी दौरान हिण्डाल्को कालोनी परिसर में पहुचकर कालोनी निवासीयों को संबोधित करते हुए बताया कि  कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय है कि सभी लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे। ना ही किसी को अपने घर बुलावें और ना ही किसी के घर जावें। बेहद ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और इस दौरान लोगो से दूरी बनाये रखे, इसी से ही हम इस महामारी को मात दे सकतें हैं.

Posted By:- Ankush Pal, Janmat News.

Reported By:- Sharad Somani, Sonbhadra.