अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वयोवृद्ध मतदातओं को किया सम्मानित

UP Special News

भदोही (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर शनिवार को जनपद के वयोवृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा जनपद वृद्धाश्रम में भी विविध आयोजन किए गए। तहसील ज्ञानपुर के सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने पूरे सम्मान के साथ श्रीनाथ, बुधाऊ देवी, महेंद्र प्रसाद शुक्ल, प्रियतम और रमाकांत मालवीय को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा, वयोवृद्ध जनों का सम्मान हमारा नैतिक धर्म है। यह भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है। ज्ञानपुर में जिन पांच बुजुर्गों को सम्मानित किया गया, वह अनवरत मतदान करते आ रहे हैं और इस समय सभी की आयु 80 वर्ष से ऊपर है।

जिलाधिकारी ने कहा कि बुजुर्ग मतदाताओं से युवा पीढ़ी को सीखने की जरूरत है।
जिलाधिकारी गौरांग राठी समस्त जनपदवासियों का आह्वान किया कि वह लोग आगामी नगर निकाय के चुनाव में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाएँ ।इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण, त्वरित निस्तारण की दृष्टि से सभी विभागों में एक सेल का गठन किया जा रहा है, ताकि आने वाली शिकायतों को समय से निपटाया जा सके|

इसमें सभी विभागों और उनके अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। शिकायतों के निस्तारण के उपरांत प्रार्थी से बातचीत कर निस्तारण की गुणवत्ता की क्रास चेकिंग की जाएगी। इस मौके पर तमाम अफसर मौजूद रहे |

Reported By :- Anand Tiwari

Published By :- Vishal Mishra