उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में विद्युत सुरक्षा सप्ताह का समापन

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल पर विद्युत सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया एवं इस सप्ताह विशेष के अंतर्गत पूरे मंडल पर विद्युत सुरक्षा संबंधी अनेक कार्यकलापों एवम गतिविधियों को क्रमबद्ध रूप से संचालित किया  गया। जीवन का कोई भी कार्य विद्युत के अभाव में कुशलतापूर्वक संपादित करना कदापि संभव नहीं है।अतः इस सप्ताह में सेमिनार,प्रशिक्षण कार्यक्रमों,विद्युत सुरक्षा संबंधी पोस्टरों एवम प्रचार सामग्री द्वारा रेलकर्मियों एवम आमजन को इस संबंध में जागरूक करने सहित अनेक गतिविधियों को संचालित किया गया।

विद्युत को सुरक्षा एवम संरक्षण प्रदान करना,आवश्यकतानुसार इसका न्यूनतम उपयोग करना,विद्युत उपकरणों का उचित रखरखाव,प्रयोग,संचालन,इनकी कार्यदक्षता की जांच,विद्युत की बचत हेतु प्रभावी रणनीति तैयार करना एवम विद्युत मितव्ययता संबंधी अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देते हुए इस सप्ताह में नीतियों का निर्धारण किया गया।मंडल कार्यालय एवम विभिन्न कार्यालयों में भोजनावकाश के समय वातानुकूलित संयंत्रों को बंद रखने एवम रेल कॉलोनियों तथा अन्य स्थानों पर विद्युत आपूर्ति में किस प्रकार मितव्ययता बरती जाए तथा ग्रीष्म काल में अधिक मांग पर आपूर्ति किस प्रकार की जाए इस विषय पर प्रभावी रणनीति तैयार की गई।

उल्लेखनीय है कि मंडल ने वर्ष 2018-19 के 54.1 मिलियन यूनिट विद्युत खपत की तुलना में वर्ष 2021-22  में बचत करते हुए 46.2 मिलियन यूनिट बिजली की खपत की, जबकि कुल लोड में वर्ष 2018-19 में 25131 किलोवाट की तुलना में वर्ष 2021-22 में 28842 किलोवाट अर्थात 3711 किलोवाट की वृद्धि हुई।वर्ष 2018-19 की 1660 किलोवाट की तुलना में वर्ष 2021-22 में मंडल ने सौर पावर ऊर्जा के संयंत्रों को लगभग दोगुना स्थापित करते हुए 3071 किलोवाट किया है जिससे 2.3 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन हो रहा है l

मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने इस विषय में अवगत कराया कि विद्युत हमारे जीवन का अनिवार्य अंग है एवं राष्ट्र की समृद्धि एवं प्रगति की द्योतक है, क्योंकि विद्युत के अभाव में किसी भी प्रकार की गतिविधि एवं कार्यों का संचालन असंभव है | अतः हम सभी का परम उत्तरदायित्व है कि विद्युत की उपयोगिता,महत्व,संचयन एवम संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इसकी सुरक्षा एवं समुचित उपयोग की दिशा में हम सभी जागरूक रहकर निरंतर सार्थक प्रयास करें ताकि राष्ट्र की जीवन रेखा कही जाने वाली रेलों का ,समयबद्ध एवम समस्त उचित मानकों के साथ कुशलतापूर्वक संचालन किया जा सके। उक्त जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे,लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey