अभियान चला कर नगर मे हटाया गया अतिक्रमण, मची “अफरा तफरी”…

UP Special News

भदोही (जनमत) :- यूपी के भदोही जनपद के गोपीगंज नगर से है जहाँ अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं है मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेश पर जिला प्रशासन अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरु कर दी हैl आला अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय मे बैठक कर नाली के पीछे दुकान लगाने की हिदायत देने के बाद बुधवार से अभियान शुरु कर दिया गयाlउप जिलाधिकारी सदर योगेंद्र साहू सी ओ भुवनेश्वर पांडेय ,अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह के नेतृत्व मे ट्रैक्टर जेसीबी आदि लेकर पुलिस बल के साथ निकले पालिका कर्मचारी ज्ञानपुर रोड से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरु किया।

मीरजापुर रोड, काली महाल,खड़हट्टी अंजही, पश्चिम महाल सदर महाल होते हुए टीम स्टेशन रोड पूरे रघुनाथ तालाब पर पहुच कर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही कीl तालाब पर अतिक्रमण करने वाले 11 लोगो को चिन्हित कर दस दिन का मोहलत दे दिया गयाl दस दिन मे अतिक्रमण न हटाने पर कड़ा कार्रवाई की चेतावनी दी गईl अतिक्रमण हटाओ अभियान की भनक लगते ही पूरे नगर में अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गयाथा।नाली के आगे दुकान लगाने वाले सतर्क हो गये थे और सामान हटा लिए थेlअतिक्रमण अभियान के दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया जिन्हे नोटिस देकर जुर्माना की वसूली की जाएगीl अभियान के दौरान स्थानीय लेखपाल सहित अन्य शामिल रहेl

REPORT- ANAND TIWARI… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..