सिपाही की पिटाई से महिला की मौत का परिजनों ने लगाया आरोप

CRIME UP Special News

हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के देहात कोतवाली क्षेत्र के खेतुई के मजरा खेरौली में वृद्ध महिला की मौत पर सिपाहियों पर परिजनों ने मारपीट के इल्जाम लगाए है। एएसपी ने कहा कि महिला की मौत की जानकारी मिली थी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही महिला की मौत के कारण पता चलेंगे और उसी आधार पर कार्यवाई भी होगी।कहाकि सभी विन्दुओ पर जांच की जा रही है।देहात कोतवाली क्षेत्र में तैनात दो सिपाही कच्ची शराब की छापेमारी में खेरौली गांव गए थे। बताया जाता है कि यहां पर उनको राजरानी पत्नी राजाराम के घर कच्ची शराब की बिक्री की जानकारी मिली थी और छापेमारी के दौरान वहां पर लहन और कुछ मात्रा में कच्ची शराब मिली थी।

                                                                                               (मृतक राजरानी की फ़ाइल् फ़ोटो)

मृतक के पुत्र का का आरोप है की सिपाही ने वृद्ध महिला राजरानी को साथ चलने के लिए कहा और घसीटा इसी बीच यह भी आरोप है की महिला को मारा पीटा जिससे में बृद्ध महिला को उल्टियां होनी लगी ,महिला की हालत बिगडती देखें दोनों सिपाही मौके से रफूचक्कर हो गए जिसके कुछ ही देर बाद वृद्धा ने वहीं पर दम तोड दिया। जिसकी सूचना मिलते ही देहात व शहर कोतवाली पुलिस सीओ सिटी एएसपी आदि मौके पर पहुंचे। एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar