फाइलेरिया नियंत्रण इकाई गोरखपुर “फाइलेरिया जांच शिविर” का किया आयोजन …

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- यूपी के गोरखपुर जिले में फाइलेरिया जांच शिविर फाइलेरिया नियंत्रण इकाई गोरखपुर के द्वारा सूरजकुंड गोरखपुर में आयोजित किया गया . आपको बता दे कि दिनांक 23 सितंबर को मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में फाईलेरिया नियंत्रण इकाई गोरखपुर स्वास्थ्य टीम के द्वारा ने  रात मे सूरजकुंड, गोरखपुर में फाइलेरिया जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में फाइलेरिया से संबंधित  रोगियों को  खून जांच किया गया, जिसमे शहर के अधिकांश लोगो ने फाईलेरिया की जांच करायी।इस दौरान लोगो ने इस शिविर का लाभ उठाया और कई प्रकार की आवश्यक जांचे भी कराई.

जिसमे सूरजकुंड के वर्तमान सभासद मेतिन अहमद ने भी खून जांच कराया और दवा वितरण भी किया। फाइलेरिया नियंत्रण इकाई गोरखपुर से स्वास्थ्य टीम  से  अजय कुमार पाण्डेय (बरिष्ठ लैब टेकनिशियन ), सतीश मिश्रा (लैब टेक्निसीयन ) रवि प्रताप शर्मा (लैब तकनीशियन ) अभिषेक मिश्रा (फाईलेरिया इंस्पेक्टर ), अंजनी मिश्रा (फाईलेरिया इंस्पेक्टर )अभय वर्मा (फाईलेरिया इंस्पेक्टर )आदि मौजूद रहे।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…