मेरे पिता को ढूँढ दीजिये “मुख्यमंत्री जी”….

UP Special News

सम्भल (जनमत):- यूपी के सम्भल जिले के चंदौसी की रहने बाली   दीक्षा  और  शालू  ने 15  दिन से लापता अपने पिता की तलाश में मदद के लिए सोशल मीडिया पर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दीक्षा और शालू ने  पिता की तलाश के लिए रिपोर्ट दर्ज कराने के बाबजूद पुलिस पर कोई कार्यबाही न करने का आरोप लगाया है।आई जी ,डीएम और एस  पी से पिता की तलाश के लिए कार्यबाही की मांग के बाद दीक्षा और शालू के परिबार ने मुख्यमंत्री के पोर्टल भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है।दीक्षा  और शालू  वायरल वीडियो में यह भी कहती नजर आ रही है, कि यदि उनके पिता को जल्द ही नहीं तलाशा गया तो उनका परिवार अपनी जान दे देगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो की  होगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सम्भल जनपद के चंदौसी  की शालू और   दीक्षा ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए  कहा है, कि उनके पिता नीरज 18 मई से लापता है , उनका परिबार आई जी  और जिले के डीएम व एसपी से मिलकर अपने पिता को तलाश करने की गुहार लगा चुका है ,लेकिन पुलिस उनके पिता को तलाश करने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है। दीक्षा और शालू  ने  मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से अपने पिता नीरज की तलाश के लिए मदद की गुहार लगाते  हुए कहा है ।यदि उनके पिता को जल्द ही  नहीं तलाशा गया तो उनका परिवार अपनी जान दे सकता है जिसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशानिक अधिकारियो की होगी।

दरअसल जनपद सम्भल में चंदौसी थाना इलाके की रहने बाली दीक्षा और शालू  का आरोप है ,कि उनके पिता नीरज 18 मई 2021को बदायूं जनपद के फैजगंज बहटा जाने के लिए घर से कहकर गए थे, लेकिन जब बह  कई दिन तक वापस नहीं आये तो उनके परिवार ने चंदौसी कोतवाली में अपने पिता की गुमशुदगी दर्ज  कराकर अपने पिता को तलाश करने कि  गुहार लगाई  थी ,लेकिन  पुलिस ने उनके पिता को तलाश करने का कोई प्रयास नहीं किया न ही कई दिन बीतने के बाद रिपोर्ट  दर्ज की है। जब उनके परिवार जनपद के एसपी से जाकर मिला तो  पिता के लापता होने के 15  दिन बाद 2 जून को उनकी  रिपोर्ट दर्ज की गई। लेकिन उनके पिता की तलाश के लिए पुलिस की और अभी तक कोई भी कोशिश सामने नहीं आई है ,जबकि उनका परिबार ,जिले के डीएम ,एसपी ,और आई जी से मिलकर पिता को तलाश करने की मांग कर चुका  है। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों  से पिता की तलाश की गुहार के बाबजूद  किसी भी प्रकार की  कार्यबाही न किए जाने पर उनके परिबार में मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है ।जनपद के एसपी चक्रेश मिश्र से फोन पर जब लापता नीरज के मामले में कार्यबाही को लेकर जानकारी की गई तो उन्होंने कहा की  इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है , पुलिस अपना काम कर रही है ,पुलिस के पास कोई एक ही केस नहीं होता है, एसपी चक्रेश मिश्र के इस जबाब के बाद अब यह सबाल उठना लाजिमी है की 16  दिन से लापता  नीरज के साथ अगर कोई अनहोनी हो जाती है  तो इसका कौन जिम्मेदार होगा।

 PUBLISHED BY:-    ANKUSH PAL… 

REPORTED BY:- RAMVRESH YADAV, SAMBHAL, UP.