पूरे देश भर में कोरोना वैक्सीन का पहला चरण शुरू

UP Special News

महराजगंज (जनमत):- पूरे देश में आज से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। पीएम मोदी के संबोधन के साथ शुरू हुए टीकाकरण अभियान के पहले चरण में कुल तीन करोड़ लोगों को टीके लगाए जाएंगे। इनमें स्वास्थ्यकर्मचारी, फ्रंट लाइन कोविड योद्धा जैसे सफाई कर्मी, पुलिस के जवान आदि शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में जिसको लेकर 3 सेंटर्स बनाए गए हैं जिसमें से महराजगंज का महिला जिला अस्पताल भी है जहां करीब 100 लोगों को आज वैक्सीन लगाई जाएगी|

जिसको लेकर महराजगंज के जिला अस्पताल में पूरी तैयारियों के साथ सावधानी बरती जा रही है जहां वैक्सीन लगाने के बाद व्यक्ति को एक ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जा रहा है जहां करीब आधे घंटे तक उस पर नजर बनाई जाती है उसके बाद अगर जो किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो इमरजेंसी सेवाएं भी अस्पताल में उपलब्ध कराई गई है ताकि किसी भी समस्या से तुरंत निपटा जा सके हालांकि डॉक्टर भी मानते हैं कि वैक्सीन काफी हद तक कारगर साबित है जिसको लेकर वैक्सीन का काम शुरू हो गया है और सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्ग लोगों को टीकाकरण का काम किया जाएगा जिसमें महराजगंज के सीएमओ डॉ0 ए.के श्रीवास्तव एसीएमओ डॉ0 विवेक श्रीवास्तव ने वैक्सीन लगाकर टीकाकरण की शुरुआत कीया ।

कोरोना का  टीका लगवाने से किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी सरकार ने और डॉक्टर ने इसकी पूरी निगरानी रखी है और वैक्सीन लगाने के बाद उन्हें आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा है ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो और वैक्सीन लगवाने के बाद लोग अपील भी कर रहे हैं कि इससे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है और अपनी बारी आने पर सबको वैक्सीन जरूर लगानी चाहिए| बैठक में एस0डी0एम0 साईं तेजा सलीम भी मौजूद रहे|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Naveen Mishra