एग्जाम के डर छात्राओं की बिगड़ी तबीयत

UP Special News

बांदा(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के जिला अस्पताल में आधा दर्जन छात्राओं को गंभीर हालात में भर्ती कराया गया यह सभी छात्राएं देहात कोतवाली के पचनेही गांव के इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं छात्राओं ने बताया कि आज लंच के बाद सबसे पहले निशा नाम की छात्रा की तबीयत खराब हुई और एक एक करके आधा दर्जन से ज्यादा छात्राओं की तबीयत खराब हो गई एक छात्रा को स्कूल में ही बेहोश हो गई आनन-फानन में कालेज प्रशासन ने सभी छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है|

प्रथम दृष्टया इंजाइटी का मामला सामने आ रहा है सभी छात्राओं के पेट में दर्द वह उल्टी की शिकायत है मैं डॉक्टर ने बताया कि कि सभी बच्चियों के दीपावली के बाद पेपर हैं जिसके कारण दिमाग में प्रेशर डालने की वजह से इन लोगों की तबीयत बिगड़ी है वही सब का उपचार चल रहा है खतरे की कोई बात नहीं है इसमें एक लड़की की कंडीशन कुछ सीरियस थी अब उसकी भी स्थिति सामान्य है|

आपको बता दें कि पूरा मामला दीनदयाल इंटर कालेज पचनेही का है जहां पड़ने वाली 6 छात्राओं की तबियत अचानक खराब होंगाई कालेज प्रशसन ने अन्नान फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उनका उपचार चल रहा है।सभी छात्रा  इंजाइटी की शिकायत है डॉक्टरों डॉक्टरों का कहना है कि सभी छात्राओं के दीपावली बाद से एग्जाम है जिसके चलते टेंशन के कारण ज्यादा अधिक सोचने की वजह से इनके साथ इस तरह की समस्या हुई है|

वही मामले की जानकारी मिलने पर  मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सभी छात्राओं की तबीयत अब सामान्य सभी को होश आ गया है सभी का इलाज चल रहा है। दिक्कत वाली कोई बात नही है|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:-Durgesh Kashyap