वृहद पौधारोपण में पलीता लगाता मत्स्य विभाग,सूखे पौधों को रोपित करने की तैयारी

UP Special News

जालौन (जनमत):- प्रदेश में 22 जुलाई को समूचे बृहद पौधारोपण होना तय हुआ है उसी परिप्रेेक्ष में जालौन में भी 94 लाख पौधारोपण किया जाना है जिसमे अलग अलग विभागो को लक्ष्य निर्धारित किया गया है । इसकी समीक्षा बीते गुरुवार को झांसी मंडल के आयुक्त डॉक्टर आदर्श सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में की थी सभी विभागो को शत प्रतिशत पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन वहीं दूसरी ओर जिन पौधों का रोपण होना है वो उस लायक है भी या नहीं ये किसी अधिकारी ने परखा नही है जिसकी एक बानगी के तौर पर शहर के रामकुंड स्तिथ सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय है जिसको जिला प्रशासन के द्वारा पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया था पौधों की खरीद विभाग द्वारा बीते आठ दिन पूर्व कर ली गई पौधों को रखवा दिया गया.

जब पौध आई थी तो कुछ हरी भरी दिखाई दे रही थी लेकिन बृहद पौधारोपण होने के एक दिन पूर्व 40 से 50 फीसदी पौधे रोपित होने लायक ही नहीं बचे ऐसे में विभाग आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों का कैसे पालन करेगा यह समझ से परे है या पालन होगा तो मरे हुए पौधों को रोपित कर खानापूर्ति महज कर दी जाएगी । पौधे जिस स्थान पर रखे गए है वहां दिन भर धूप रहती है पानी के छिड़काव का कोई बंदोबस्त नहीं किया गया है जिससे जो पौध कहीं से आई हो वह सूखने के साथ साथ बेदम हो गई है । ऐसे और भी विभाग होंगें जहां ऐसी ही स्तिथि में पौधों का रखरखाव विभाग द्वारा किया गया होगा वैसे जिन जिन विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य मिला है उन सभी विभागों के रोपित होने के पूर्व उनका परीक्षण होना चाहिए ताकि विभाग द्वारा मनमानी न की जा सके मालूम हो लाखों का बजट खर्च होने के बाद पौधे पेड़ का रूप ही न ले पाएं तो सरकार का पौधारोपण का मकसद असफल होना तय है जिसके जिम्मेदार उक्त विभाग के विभागाध्यक्ष को माना जाए।

REPORT- VISHNU  PANDEY…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…