खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिवाली पर चलाया विशेष जांच “अभियान”…

UP Special News

बुलंदशहर:  दीवाली से पहले मीठे ज़हर के ख़िलाफ़ खाद्य सुरक्षा विभाग  ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है । इसी कड़ी में बुलंदशहर नगर और औरंगाबाद कस्बे में  जमकर छापामार कार्रवाई की गयी।  इसी के साथ ही मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी  ने पूरी सतर्कता के साथ  अभियान चलाया ।  इसी कड़ी में छेना रसगुल्ले, सोनपापड़ी, काजू बर्फी, रंगीन रसगुल्ले और बूंदी लड्डू के नमूने जमा किये गए । बुलंदशहर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से मिठाई कारोबारियों में  हड़कंप मच गया । इसी के साथ ही सरसों के तेल के भी नमूने लिए गए और जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया.

वहीँ दीवाली से पहले मीठा और सफ़ेद ज़हर बेचने वालों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्यवाही करने का इरादा बना लिया है और ऐसे ही  कार्यवाही  दिवाली तक और इसके बाद भी लगातार जारी रहेने की बात भी कही जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- SATYAVEER SINGH…