8 किलो अफीम के साथ गाजीपुर पुलिस ने दो को किया “गिरफ्तार”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- यूपी की  राजधानी लखनऊ  के  इंदिरा नगर स्थित गाजीपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी , आपको बता दे कि लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देशन में लखनऊ पुलिस लगातार क्राइम पर  शिकंजा कस रही है. डीसीपी रईस अख्तर ,एडीसीपी प्राची सिंह, एसीपी गाजीपुर सुनील कुमार शर्मा के सख्त आदेशों पर लगातार पुलिस काम कर रह रही है, इसी कड़ी में  गाजीपुर थाना टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल  दिनांक-  क्राइम ब्रांच टीम और गाजीपुर थाना की टीम ने मिलकर अफीम तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है,  जिनका नाम अब्दुक गफ्फार और ततीर अहमद बताया जा रहा है इनके कब्जे से करीब चालीस लाख रुपये कि अफीम बरामद कि गयी है जिसकी मात्र आठ किलो के करीब कि बताई जा रही है.

इसी के साथ ही इनके पास से करीब आठ किलोग्राम अफीम भी बरामद कि गयी है, ये अफीम आरोपी मोटे दाम पर ट्रक से बेचने के लिए राजधानी में इधर से उधर कर रहें थे और इसका सौदा करना चाह रहें थे.  जानकारी के मुताबिक पुलिस  मुखबिर की सूचना पर सर्वोदय नगर  बंधे के ऊपर क्राइम ब्रांच टीम और गाजीपुर थाना की टीम के साथ पहुची और 8 किलो अफीम के साथ इन  दोनो लोगों को  रंगे हाथों गिरफ्तार किया.  वहीँ पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम लोग अफीम बेचने का काम करते हैं और यहाँ पर अफीम बेचने ही आयें थे. आपको बता दे कि स्पेक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में पैनी नजर। रखती है ।गाजीपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में, क्राइम ब्रांच टीम के साथ उप निरीक्षक कमलेश राय,उपनिरीक्षक शिव मंगल सिंह,हेड कांस्टेबल नागेंद्र सिंह, प्रदीप चौधरी, ऋषि तिवारी सभी ने अपनी सूझबूझ से घेराबंदी करके ट्रक को अपने कब्जे में लिया और अफीम के साथ दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और प्रकरण में विवेचना की जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL                    REPORTED BY:- SHAILENDRA SHARMA