लाख प्रयास करने पर भी नहीं सुधर रही प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था

UP Special News

सिद्धार्थनगर (जनमत):- प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए लाख प्रयास करे लेकिन यह ऐसी व्यवस्था हो गईं है कि सुधरने का नाम नही ले रही हैं ताजा मामला  सिद्धार्थनगर जिले के जिला अस्पताल का है जहाँ एक नवजात बच्चे के मौत के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ यह तक परिजन जिला अस्पताल में काफी देर तक हंगामा करते रहे नवजात बच्चे के मौत का जिम्मेदार डॉक्टरो को  बताते रहे पीड़ित परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरो की लापरवाही की वजह से उनके मासूम बच्चे की मौत हुई हैं|

उनका कहना है कि बच्चे की हालत काफी गम्भीर थी फिर भी डॉक्टरो ने आई सी यू से बाहर कर दिया और परिजनों से कहा कि यहाँ जगह नही है आप बच्चे को ले जा सकते है आई सी यू से बाहर निकलते ही थोड़ी देर बाद बच्चे की मौत गई बस इसी बात लेकर परिजन हंगामे पर उतर आए और अस्पताल मे जमकर हंगामा काटा अब मीडिया में बात आने के बाद जिला अस्पताल प्रशासन अपने स्टाफ के बचाव में आ गया है।