हल्द्वानी की घटना के बाद फतेहपुर में जुमे की नमाज के  दौरान “हाई अलर्ट”..

UP Special News

फतेहपुर (जनमत):- हल्द्वानी की घटना के बाद यूपी में हाई अलर्ट के चलते फतेहपुर में जुमे की नमाज के  दौरान मस्जिदों के बाहर पुलिस बल की तैनाती, डीएम,एसपी ने पुलिस बल के साथ चिन्हित किए हॉटस्पॉट क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च,एसपी के मुताबिक जिले हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनाती चिन्हित किए गए 82 हॉटस्पॉट पर लगाई गई,जनता से वार्ता स्थापित कर किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील.

हल्द्वानी में हुए उपद्रव के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट के बाद यूपी के फतेहपुर जिले में जुमे की नमाज के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर है और जिले में मस्जिदों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही साथ डीएम,एसपी भी शहर की सड़कों पर भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते नजर आए और जनता से वार्ता स्थापित कर किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई साथ ही कानून को हाथ में न लेने की हिदायत भी दी गई ।

एसपी के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में 300 पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है साथ हिंजीले में 82 हॉटस्पॉट बनाए गए है जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है साथ ही पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है।

REPORT- BHEEM SHANKAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…