सौनौली बार्डर आवागमन सुचारू करने के लिए नेपाल पीएम के खिलाफ प्रदर्शन

सौनौली बार्डर आवागमन सुचारू करने के लिए नेपाल पीएम के खिलाफ प्रदर्शन

UP Special News

महराजगंज(जनमत):- सोनौली कस्बा में शनिवार को व्यापारी, ट्रांसपोर्ट, वाहन क्लियरिंग से जुड़े दर्जनों लोगों ने बॉर्डर पर नागरिक आवागमन पर लगी तमाम पाबंदियों को हटाने की मांग को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को एक मांग पत्र भेजा। साथ कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा के खिलाफ सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।

मांग व विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल सुरेश मणि त्रिपाठी,सजंय अग्रवाल,मार्कण्डेय प्यारे लाल यादव,वकील अहमद, पुनीत अग्रहरि, अखिलेश दुबे,सुभाष जायसवाल, संजीव जायसवाल, सुनील यादव,विनोद शर्मा  सहित तमाम लोगों का कहना है कि पिछले आठ महीने से कोविड 19 के मद्देनजर सोनौली बार्डर पर नागरिक आवागमन को लेकर काफी नियम कानून है । जिससे सोनौली कस्बे के व्यापार सहित अन्य कार्य प्रभावित हो गया है । मांग पत्र में लिखा गया है कि सभी व्यापारियों कस्टम किलियरिंग एजंटों व मजदूर कामगारों को बार्डर पर निर्वाद रूप से आने जाने दिया जाए। नेपाल के तरफ से भी काफी पाबंदियों हैं। जिसको हटाने के लिए  पीएम ओली के विरोध में चेतावनी सांकेतिक प्रदर्शन किया है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Vijay Chaurasiya