अनलॉक 4 आने के बाद भी टेंट व्यवसाई हुए मायूस सरकार से मांगी मांगे

UP Special News

वाराणसी (जनमत):- अनलॉक फोर के आने के बाद भी कैंट व्यवसायियों में किसी तरह की राहत ना मिल पाने के बाद कैंटर व्यवसायियों ने कहा कि सरकार ने 100 लोगों के साथ कार्यक्रम करने के अनुमति दिए जबकि किसी भी शादी विवाह में माली बिजली टेंट व अन्य लोगों को मिलाकर दर्जनों की संख्या में कर्मचारी ही उपस्थित होते हैं|

ऐसे में 100 लोगों को लेकर किसी भी प्रोग्राम को करना कैसे संभव होगा व्यवसायियों ने कहा कि सरकार को हम लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए हम लोगों को और अधिक संख्या बढ़ाकर हम लोगों को व्यवसाय करने की अनुमति दें लॉकडाउन के दौरा tent व्यवसाय सबसे ज्यादा बुरे दौर में गुजरा सरकार लगभग सभी चीजों को पूरी तरह खुल चुकी है केवल हम लोगों का व्यवसाय ही छूट के दायरे से बाहर हैं यह हम लोगों के व्यवसाय के साथ अन्याय है|

Posted By:-Umesh Singh