पहाड़ी नाले के पानी कटान, को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन :-

UP Special News

बलरामपुर  (जनमत ) :- बलरामपुर हर्रैया सतघरवा विकास खंड के ग्राम पंचायत शंकरपुर गिरगिटही के ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव के बाहर हरैया बरहवा मार्ग के बगल सागौन बगीचे में अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, धरना प्रदर्शन स्वामीनाथ वर्मा के अगुवाई में चल रहा है | ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बगल से होकर धोबैनिया पहाड़ी नाला बह रहा है, जो हर वर्ष लगभग 15 एकड़ कृषि योग्य भूमि को काटकर नाले में समाहित कर देता है |

अब तक करीब 100 एकड़ कृषि योग्य भूमि तथा आधा दर्जन से अधिक आशियाने नाले में समाहित हो गया, कटान के संबंध में जनप्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन से कई बार शिकायत की गई लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया गया परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई कार्यवाही न होने पर गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है |

जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हरैया प्रमोद कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझाया परंतु लोग धरना हटाने से इंकार कर दिए सूचना पाकर उप जिला अधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर पीड़ित किसानो से मिलकर समस्या से अवगत हुए कटान स्थल को देखते हुए किसानो को बताया कि इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा मंजूरी मिलते ही बांध बनाया जाएगा।प्रदर्शनकारियो ने धरना-प्रदर्शन समाप्त कर अपने घरो को चले गए।

Reported By – Gulam Nabi 

Published By – Vishal Mishra