अंतर्जनपदीय 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार, 60 किलो गांजा हुआ बरामद

CRIME UP Special News

हरदोई(हरदोई):- हरदोई की सुरसा पुलिस ने अंतर्जनपदीय 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।तीन गांजा तस्करों के पास से पुलिस ने 60 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत कई लाख रुपए है।पुलिस के मुताबिक यह गांजा उड़ीसा से तस्करी कर उन्नाव लाया जाता था जहां से 8 हजार रुपये किलो खरीद कर 12 हजार रुपये किलो के हिसाब से यह लोग आसपास के जिलों में बेचते है।पुलिस ने गांजा तस्करी के तीनों उन्नाव निवासी युवकों को जेल भेजा है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी गांजा तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है। इसके लिए सर्विलांस टीम को एक्टिव किया गया और मुखबिर लगाए गए थे।एसपी ने बताया थाना प्रभारी सुरसा को मुखबिर ने सूचना दी कि 3 लोग मौजूद है जिनके पास कुछ संदिग्ध वस्तु है।इस सूचना पर टीम ने बताए गए स्थान पर तुंदवल से कुछ आगे एक महाविद्यालय के पास दबिश दी तो दो बाइकों पर तीन लोगों को खड़े देखा।एसपी ने बताया कि जब इन लोगों ने पुलिस को देखा तो यह लोग बाइक स्टार्ट कर भागने लगे।इसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा और तलाशी ली तो इनके पास से पैकेट में 60 किलो गांजा बरामद हुआ।

एसपी के मुताबिक पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया की उड़ीसा से जो गाड़ियां उन्नाव आती है उनके ड्राइवरों से वह लोग 8 हजार रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से गांजा खरीदते है और उसके बाद में उसको 12 हजार रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से आसपास के जनपद में बेंच देते है।एसपी ने बताया कि बाइकों के कागज भी नही मिले इसके कारण बाइक भी सीज कर दी गयी है।पुलिस को इन लोगों ने अपने नाम बौआ पुत्र छोटू निवासी अकबरपुर धमोली थाना माखी दूसरे ने अपना नाम सोहन पुत्र मैकू निवासी दूबगढ़ी थाना हसनगंज व तीसरे ने अपना नाम सन्नी पुत्र पप्पू निवासी रऊकरना थाना माखी जनपद उन्नाव बताए।एसपी ने बताया कि सभी को जेल भेजा गया है।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey