रेलवे में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- 8वां अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मनाते हुए भारतीय रेलवे ने नई दिल्‍ली के करनैल सिंह स्‍टेडियम में योग दिवस का आयोजन किया। योग सत्र का कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा कर्नाटक के मैसूर से प्रसारित होने वाले समारोह के साथ शुरू हुआ। रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने ओडीशा के कोणार्क से सहभागिता की। इस वर्ष का थीम ‘’मानवता के लिए योग’’ है।

नई दिल्‍ली में आयोजित योग सत्र में रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष एवं सीईओ वी.के. त्रिपाठी, रेलवे बोर्ड के सदस्‍यगण, उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक, आशुतोष गंगल, रेलवे बोर्ड एवं उत्‍तर रेलवे के अनेक वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भाग लिया। खिलाडियों और रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्‍यों ने पूरे उत्‍साह के साथ इस योग सत्र में भाग लिया। उत्‍तर रेलवे के सभी पॉंचों मंडल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से इस सत्र से जुड़े। प्रतिभागियों ने योग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में विभिन्‍न योग आसान और  प्राणायाम किए।

वही उत्तर रेलवे ,लखनऊ मंडल के लखनऊ एवं वाराणसी स्टेशनों सहित पूरे मंडल पर अत्यंत उत्साहपूर्वक अनेक प्रकार के कार्यकलापों एवं गतिविधियों को आयोजित करते हुए मनाया गया| विदित है कि रेलवे की अविराम,प्रतिबद्ध एवं दायित्वपूर्ण कार्यप्रणाली,अनगिनत गाड़ियों का निर्बाध एवं समयबद्ध संचालन सहित इसके विशालतम नेटवर्क को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु  मंडल के अधिकारी और कर्मचारी बेहद मुस्तैद एवं जागरूक रहकर अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करते हैं|

निरंतर चलायमान कार्यप्रणाली के चलते उत्पन्न तनावों के कारण रेल कर्मचारियों को अनियमित जीवन शैली और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझना पड़ता है। अतः योग दिवस रेल कर्मचारियों हेतु विशेष महत्व रखता है|

इस दिवस विशेष का मुख्य आयोजन लखनऊ के चारबाग़ स्थित उत्तर रेलवे स्टेडियम  में आयोजित किया गया| जिसके अंतर्गत एक योगाभ्यास शिविर को संचालित किया गया , जिसमे मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा एवं अध्यक्षा, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ श्रीमती नीतू सपरा ने स्वयं सम्मिलित होकर मंडल के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ प्राणायाम,ध्यान,योगासन एवं अन्य यौगिक क्रियाएँ करके उत्साहपूर्वक इस आयोजन को संपन्न किया |

इसके उपरान्त कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा द्वारा उपस्थित योग गुरुओं एवं अन्य कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया |

Posted By:- Amitabh Chaubey