निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरकर मजदूर की मौत

UP Special News

औरैया (जनमत):-: ऐरवा कटरा थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक के परिजनों द्वारा शव न उठने देने का हंगामा काटने के बाद सीओ अशोक कुमार व थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने परिजनों को समझा बुझाकरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया सौरिख थानाक्षेत्र के गुबारिहा निवासी बबलू पुत्र ज्वाला प्रसाद 40 बर्ष ऐरवा कटरा रघुनाथपुर में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी के ऊपर शाम को काम कर रहा था। शाम करीब 5.30 बजे बबलू ने अपने भतीजे अरविंद को टंकी से नीचे उतरकर खाना बनाने के लिए बोला।

अरविंद नीचे उतर कर टंकी की बाउंड्री के गेट तक ही पहुंचा था कि बबलू करीब 60 फीट ऊंची टंकी से नीचे गिरा और उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय बबलू या धर्मेंद्र तथा अरविंद कोई सेफ्टी बेल्ट नही पहने था। गांव के किसी व्यक्ति द्वारा डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर शाम करीब 7 बजे थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा और क्षेत्राधिकारी  अशोक कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजन इटावा जनपद के उसराहार थानाक्षेत्र के नगला दुली निवासी ठेकेदार अवधेश यादव के आने पर शव उठाए जाने की बात कहकर हंगामा काट रहे थे|

और ठेकेदार द्वारा सेफ्टी का ध्यान न रखने के कारण हादसे का आरोप लगा रहे थे।क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार व थाना प्रभारी द्वारा काफी समझाए जाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।सीओ अशोक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

Reported By:- Arun Bajpayee

Posted By:- Amitabh Chaubey