लेडी सिंघम ज़िला अधिकारी ने हाथ में ईंट उठाकर बोला : मैं किसी को नहीं छोडूंगी…

UP Special News

चंदौली (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली में जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा फिरोज़पुर, चकिया स्थित निर्माणधीन आईटीआई भवन का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान कार्य की प्रगति धीमी पायी गयी और मौके कम मजदूर कार्य करते हुए पाए गए |

जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए अधिक संख्या में मजदूर लगाकर तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश कार्यदाई एजेंसी को दिए। उन्होंने मौके से ईंट, सीमेंट, सरिया आदि सामग्री का सैंपल लेकर टेक्निकल टीम को गुणवत्ता की जाँच कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी  ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। अगर निर्धारित मानक के अनुसार निर्माण सामग्री नहीं पायी गयी या घटिया सामग्री पायी गयी तो सम्बंधित अभियंता और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। हर हाल में समय से कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित हो।

Reported By :- Umesh singh

Published By :- Vishal Mishra