मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर होगा बनारस, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी….

Exclusive News UP Special News

वाराणसी (जनमत):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब बनारस जंक्शन रखा जायेगा| केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस करने को मंजूरी दे दी है। रेलवे के वरिष्ट अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वाराणसी के लोग मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलने की मांग काफी समय से कर रहे थे. बनारस की पहचान को संरक्षित करने के लिए मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलने की मांग लम्बे समय से हो रही थी|

उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी जिले में स्थित मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का अनुरोध केंद्र सरकार को भेजा था।मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस करने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया है। मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस रखने के बाद शहर में वाराणसी जंक्शन, काशी स्टेशन के बाद अब बनारस स्टेशन भी होगा मतलब जिले के तीनों प्रसिद्ध नामों के स्टेशन अब शहर में होंगे।

मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से हर रोज दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के लिए ट्रेनों का संचालन होता है। पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के कार्यकाल में इस स्टेशन का नवीनीकरण और विस्तार कराया गया था, जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका लोकार्पण किया था। गौरतलब है कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक बनारस का पुराना गौरव सहेजने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था

 Posted By:- Amitabh Chaubey