सावधान कहीं आप भी ना हो जाए प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ठगी का शिकार

CRIME UP Special News

मैनपुरी (जनमत):- चोरी व लूटपाट करने वाले लोग अब पुलिस सक्रियता के चलते रोडो पर लोगों को अपना शिकार नहीं बना रहे हैं बल्कि वे अब गांव में भोले भाले लोगों के घरों में घुसकर लोगों से लेखपाल बन कर प्रधानमंत्री आवास के नाम पर तो कहीं आवास की किस्त के नाम पर लोगों को ठगाई का शिकार बना रहे हैं ऐसा ही मामला जनपद मैनपुरी के थाना बिछवा में देखने को मिला है|

                                                                               (पीड़ित विकलांग प्रमोद कुमार)

जहां एक विकलांग प्रमोद कुमार चौहान के घर अपाचे पर सवार दो व्यक्ति एक फाइल को लेकर बड़े ही टिप टॉप में अपने आप को नया लेखपाल बताते हुए आकर रुके जहां प्रमोद की मां कुसमा देवी से उनके नाम ढाई लाख का प्रधानमंत्री आवास आने  की बात कि आपकी आवास आया है डीएम साहब कस्बा के विद्यालय में मीटिंग ले रहे हैं आपक प्रधान डीएम साहब के साथ में है|आप तत्काल चलें और प्रधान ने 5000 डीएम साहब को देने के लिए मगाए  है|

                                                                     (पीड़िता कुसमा देवी विकलांग की माँ)

विकलांग उनकी बात सुनकर खुश हो गया और अपनी मां से रुपए देने के लिए कहने लगा माँ ने रुपए देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने अपने ही किसी अन्य साथी से प्रधान कहकर बात करा दी तो दोनों मां-बेटे को पूर्ण विश्वास हो गया पैसे ना होने के कारण मां ने अपने कानों से कुंडल निकालते हुए जिनकी कीमत 25000 बताई जाती है अपने पुत्र को दे दिए पुत्र ने उन आभूषण  व 2000 रुपए  भी बाइक सवारों को दे दिए और खुद भी डीएम साहब व प्रधान से मिलने के लिए विद्यालय उन्हीं की मोटरसाइकिल पर सवार होकर चलने लगा कुछ देर बाद वह बोले कि अपने घर से अपना आधार कार्ड तो ले आओ जब पीड़ित विकलांग प्रमोद कुमार आधार कार्ड लेने के लिए जैसे ही घर में घुसे वैसे ही अपाचे सवार ठगों ने अपाचे स्टार्ट करते हुए नौ दो ग्यारह हो गए|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:-Gaurav Pandey