सावधान ! कई ट्रेनें हुई निरस्त…तो कई ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तन…

Exclusive News UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- इलाहाबाद जंक्शन से फाफामऊ जंक्शन के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए नान-इंटरलॉक कार्य के लिए ब्लॉक दिये जाने के कारण निम्लिखित ट्रेने का निरस्तीरण और रास्ता बदलने के साथ साथ शार्ट टर्मिनेषन/शार्ट ओरिजिनेषन किया जायेगा। यहाँ हम आप को उन ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे है जो कि पूरी तरह से निरस्तीकरण हो चुकी है और वो ट्रेने जिन का मार्ग बदला गया है|

इन निम्नलिखित ट्रेनों का हुआ निरस्तीकरण

-ट्रेन नंबर 14231 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस बस्ती से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक निरस्त रहेगी।

-ट्रेन नंबर 14232 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस प्रयागराज संगम से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक निरस्त रहेगी।

-ट्रेन नंबर 14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर सरयू एक्सप्रेस प्रयागराज संगम से 22 मार्च को एवं 29 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक निरस्त रहेगी।

-ट्रेन नंबर 14234  मनकापुर-प्रयागराज संगम सरयू एक्सप्रेस मनकापुर से 23 मार्च को एवं 30 मार्च से 08 अप्रैल, 2020 तक निरस्त रहेगी।

-ट्रेन नंबर 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26, 27, 30 मार्च, 02, 03 एवं 06 अप्रैल, 2020 तक निरस्त रहेगी।

-ट्रेन नंबर 12166 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मंडुवाडीह से 27, 28, 31 मार्च, 03, 04 एवं 07 अप्रैल, 2020 तक निरस्त रहेगी।

-ट्रेन नंबर 12670 छपरा-चन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस छपरा से 23, 25, 30 मार्च, 01, एवं 06 अप्रैल, 2020 तक निरस्त रहेगी।

-ट्रेन नंबर 12669 चन्नई-छपरा गंगा-कावेरी एक्सप्रेस चेन्नई से 21, 23, 28, 30 मार्च, एवं 04 अप्रैल, 2020 तक निरस्त रहेगी।

-ट्रेन नंबर 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 मार्च को एवं 26 मार्च से 09 अप्रैल, 2020 तक निरस्त रहेगी।

-ट्रेन नंबर 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 20 मार्च को एवं 24 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक निरस्त रहेगी।

-ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा से 15 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक निरस्त रहेगी।

-ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस दुर्ग से 16 मार्च से 08 अप्रैल, 2020 तक निरस्त रहेगी।

-ट्रेन नंबर 75115 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम डेमू गाड़ी गाजीपुर सिटी से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक निरस्त रहेगी।

-ट्रेन नंबर 75116 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी डेमू गाड़ी प्रयागराज संगम से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक निरस्त रहेगी।

इन निम्नलिखित ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तन-

 -ट्रेन नंबर 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 मार्च से 06 अप्रैल, 2020 तक परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जीवनाथपुर-वाराणसी-जफराबाद-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी।

-ट्रेन नंबर 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा गोदान एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 मार्च से 06 अप्रैल, 2020 तक परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जीवनाथपुर-वाराणसी-जफराबाद -शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी।

-ट्रेन नंबर 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस गोरखपुर से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जफराबाद-वाराणसी-जीवनाथपुर-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।

-ट्रेन नंबर 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस छपरा से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जफराबाद-वाराणसी-जीवनाथपुर-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।

-ट्रेन नंबर 11053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़ एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 मार्च से 01 अप्रैल, 2020 तक परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जीवनाथपुर-वाराणसी-जफराबाद -शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी।

-ट्रेन नंबर 11054 आजमगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस आजमगढ़ से 20, 27 मार्च एवं 03 अप्रैल, 2020 तक परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जफराबाद-वाराणसी-जीवनाथपुर-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।

-ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस दुर्ग से 19, 26 मार्च एवं 02 अप्रैल, 2020 तक परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-जीवनाथपुर-वाराणसी-शाहगंज-मऊ-भटनी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

-ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से 20, 28 मार्च एवं 04 अप्रैल, 2020 तक परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-भटनी-मऊ-शाहगंज-वाराणसी-जीवनाथपुर – प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी।

शार्ट टर्मिनेषन

-ट्रेन नंबर 11107/21107 ग्वालियर/खजुराहो-मंडुवाडीह एक्सप्रेस ग्वालियर/खजुराहो से 19 मार्च से 06 अप्रैल, 2020 तक प्रयागराज जं. पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

-ट्रेन नंबर 11108/21108 मंडुवाडीह-खजुराहो/ग्वालियर एक्सप्रेस मंडुवाडीह से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक प्रयागराज जं. से चलायी जायेगी।

Posted By:- Amitabh Chaubey