पुलिसकर्मी ने खून देकर बचाई नवजात की जान

UP Special News

गोरखपुर(जनमत):- उत्तर प्रदेश पुलिस की अवैध वसूली से लेकर उसकी बबर्रता की कहानी तो आप ने अक्सर आये दिन सुनी होंगी। लेकिन इसके बीच पुलिस का एक चेहरा यह भी है, जो खुद की परवाह किए बगैर 7 दिन के नवजात शिशु की जिंदगी बचा रहा है। ऐसी ही एक मामला योगी के शहर गोरखपुर का है|

जहां पीआरबी 321 ने मानवीय चेहरा दिखाते हुए 7 दिन के नवजात शिशु की जान बचाने के लिए सब कमांडर कांस्टेबल यशपाल यादव ने मासूम बच्चे को खून देकर उसकी जान बचाई आप को बता दे कि देवरिया जिले के रहने वाला परिवार बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 7 दिन के नवजात को लेकर भर्ती था जिसका ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव था परिवार के लोगों ने जिले के सभी ब्लड बैंक को से संपर्क किया लेकिन ओ नेगेटिव ब्लड कहीं पर उपलब्ध नहीं था|

परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को देकर  मदद की गुहार लगाई ऐसे में शाहपुर थाने   के पीआरबी 321 पर तैनात कांस्टेबल यशपाल यादव ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए 7 दिन के मासूम बच्चे को खून देने के लिए फातिमा हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में पहुंचा और मासूम की जान बचाई।

पीड़ित के परिवार वालों ने इसके लिए पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है। पीआरबी 321 पर तैनात एसआई नरेंद्र पांडेय हेड कांस्टेबल अवधेश मिश्रा इस मौके पर मौजूद रहे। आपको बता दें कि अभी बीते तीन दिन पहले भी गोरखपुर के एक पीआरवी जवान ने भी एक महिला को खून देकर उसकी जान बचाई थी।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Ajit Singh