मेडिकल स्टोर संचालक मरीजों के जीवन से कर रहा “खिलवाड़”…   

UP Special News

फर्रुखाबाद  (जनमत) :- यूपी के फर्रुखाबाद जिले में स्वास्थ्य महकमे की बड़ी लापरवाही सामने आयी, जहाँ दिए तले अँधेरे की कहावत सही साबित होते हुए दिख रही है. दरअसल सीएमओ की नाक के नीचे मेडिकल स्टोर संचालक मरीजों के जीवन से खुलेआम खिलवाड़  कर रहे है.  इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक मरीज को सडक पर बैठाकर  ग्लूकोस की बोतले चढ़ा रहें हैं और  स्वास्थ्य प्रशासन  अनजान बना हुआ है.  वहीँ दूरी तरफ मरीज को बोतल चढ़ाते हुए  विडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहा है.

वहीँ इस मामले में सीएमओ कार्यवाही किये जाने का दावा जरूर करते नजर आ रहें हैं.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT – VARUN DUBEY..