यातायात नियमों के पालन का दिया गया संदेश

UP Special News

बलरामपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में यातायात माह व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जयंती के अवसर पर MJ एक्टिविटी हाई स्कूल, टाईनी टाट्स पब्लिक स्कूल व मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा मानव श्रंखला बनाकर लोगों को यातायात नियमों के पालन के विषय में जागरूक किया । जिसमें स्कूली बच्चों ने अपने हाथों में यातायात नियमों के तख्तियां बैनर लेकर लोगों से नियमों के पालन किये जाने की अपील की जिससे की जिले में हो रहे सड़क हादसों की घटनाओं में कमी लायी जा सके।

 

उतरौला के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से लेकर अम्बेडकर चौराहे, तहसील गेट व डाकखाने तक 6.3 किलोमीटर लंबी कतार बद्ध मानव श्रृंखला बनाई गई | जिसमें सभी स्कूलों के बच्चें स्कूलों अध्यापक व NCC के कैडेट भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने ।इस कार्यक्रम में हजारों कि संख्या में स्कूल के बच्चे व NCC के कैडेट शामिल हुए, जिन्हें यातायात के नियमों के पालन किये जाने की शपथ दिलाई गई। साथ ही सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के संदेश के साथ जिले के उतरौल तहसील के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाई गई । इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

 

 

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव , उप जिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा , क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह , कोतवाल उतरौला संजय दुबे, एमजे एक्टिविटी हाई स्कूल के प्रबंधक समीर रिजवी , डायरेक्टर तवक्कल अनिल , डायरेक्टर किस्वर हुसैन , अवधेश श्रीवास्तव , अनूप सिंह , आशुतोष शुक्ला , हरजीत कौर , निर्मला मिश्रा , फात्मा खान ,टाइनी टोट्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सैफ अली ,प्रधानाचार्य मनीष सिंह , विद्यालय के अध्यापक राशिद रिजवी , अनिल कुमार गुप्ता , शिवानंद , बृजभूषण मिश्रा , कामेश्वरशिवानंद बृजभूषण मिश्रा रामेश्वर दत्त तिवारी , शिव शंकर गुप्ता , मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अब्दुल हसीम खान , आरिफ हुसैन , मोहिउद्दीन अहमद सिद्दीकी , अब्दुल रहमान सिद्दीकी , अब्दुल कासिम खान , जियानंद सिंह , आनंद सिंह , अजय चौधरी , मोहम्मद अफजाल व मोहम्मद यहिया आदि अध्यापक गण मौजूद रहे ।

Reported By :- Gulam Navi

 

Published By :- Vishal Mishra