CAA पर मंत्री का जागरूकता अभियान

UP Special News

मुजफ्फरनगर(जनमत):- CAA को लेकर देश के कोने-कोने में हुए बवाल के बाद भाजपा द्वारा नागरिकता संशोधन कानून जागरूकता अभियान के तहत मुजफ्फरनगर पहुंची  उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नीलिमा कटियार, भाजपा कार्यालय पर विधायकों व कार्यकर्ताओं से CAA के प्रति जागरूकता की अपील की|

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास कराने के बाद देश के कोने कोने में इसके विरोध के बाद कई जगहों पर हिंसक वारदातें देखने को मिली, जिसके बाद खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के सामने आए और इस बिल के संबंध में संपूर्ण जानकारी देते हुए विपक्षी दलों पर लोगों को बहकाने का दावा किया और तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश में नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जागरूक करने के लिये अभियान छेड़ा गया है, इसी मद्देनजर मुजफ्फरनगर भाजपा कार्यालय नई मंडी पहुंची नीलिमा कटियार ने बैठक कर सभी मंत्री व पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर जाकर इस बिल के प्रति जागरूक करने की निर्देश दिए,

वहीं उन्होंने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस बिल से किसी भी भारतीय नागरिक का कोई नुकसान नहीं होगा, यह बिल इस्लामिक देशों में रह रहे अल्पसंख्यक लोगों के हित में लाया गया है और इससे किसी भी   भारतीय नागरिक को घबराने की आवश्यकता नही है।यह बिल उन लोगों के हित में है जो इस्लामिक देशों से आकर वर्ष 2014 से पहले भारत में शरण ले चुके हैं, मंत्री नीलिमा कटियार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी दल जिसमें कांग्रेस पार्टी व समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी लोगों को भ्रमित कर इस बिल के प्रति भ्रामक प्रचार कर रही है और अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है जिससे सिर्फ जनता का ही नुकसान हो रहा है और इनकी राजनीति चमक रही है।