300 से अधिक चमगादडों की मृत्यु,लोगों में भय व्याप्त

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):-यूपी के गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्र खजनी रेंज के ग्राम सभा बेलघाट स्थित एक बाग में 300 से अधिक संख्या में चमगादड़ मृत पाए गए। अचानक बड़ी संख्या में चमगादड़ों की मौत से ग्रामीणों में दहशत पैदा हो गयी है। हालांकि चमगादड़ों के मौत का कारण अभी तक पूरी तरह  से स्पष्ट नहीं हो पाया है। दरअसल बेलघाट स्थित ध्रुव नारायण शाही के बाग में सुबह बड़े पैमाने पर चमगादड़ मृत पाए गए और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीणों में चमगाददों  से दहशत भी है। हालाँकि प्रकरण की सूचना मिलने के बाद खजनी रेंजर…. भी मौके पर पहुंच गए हैं।

इस दौरान रेंजर ने सभी मृत चमगादड़ों को एकत्र करके पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया और बताया कि इनकी मौत का कारण अभी तक पूरी तरह से साफ़ नहीं हो पा रहा है। अचानक गर्मी बढऩे के चलते भी ऐसा हो  संभव हैं और करीब के सभी तालाब सूख चुके हैं …पानी न मिलने और गर्मी बढ़ने के कारण चमगादड़ों की मौत हो गई होगी, हालाँकि यह अभी तक कयास मात्र है … इस मामले में डीएफओ ने  बताया कि चमगादड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है, फिलहाल मामले में  आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

Posted By:- Ajit Singh