लखीमपुर-मैलानी खण्ड का सांसद ने किया शुभारम्भ

लखीमपुर-मैलानी खण्ड का सांसद ने किया शुभारम्भ

Exclusive News UP Special News

मैलानी(जनमत):- माननीय सांसद (लोकसभा) खीरी अजय मिश्रा ’टेनी’ ने मैलानी जं0 स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में  लखीमपुर-मैलानी आमान परिवर्तित खण्ड का उद्घाटन फलक का अनावरण कर तथा इस आमान परिवर्तित खण्ड पर बड़ी लाइन की गाड़ियों के संचलन का शुभारम्भ विशेष गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर  समारोह को सम्बोधित करते हुये अजय मिश्रा ’टेनी’ ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा पिछले पाँच वर्षों में कई रेल परियोजनाओं को पूरा किया गया है।

इस क्षेत्र के रेल के माध्यम से विकास हेतु हम सतत् प्रयासरत हैं। भारतीय रेलवे पर बड़े पैमाने पर आमान परिवर्तन, दोहरीकरण, नई रेल लाइन, विद्युतीकरण एवं कारखानों की स्थापना प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ने भारतीय रेलवे की सभी बड़ी रेल लाइनों के विद्युतीकरण को स्वीकृति प्रदान की है। विद्युतीकरण से रेल संचलन तीव्रगामी होगा, डीजल पर हमारी निर्भरता समाप्त होगी, जिससे विदेशी मुद्रा की बचत होगी।

पूर्वोत्तर रेलवे की सभी एम.जी.लाइनों को बी.जी.लाइनों में परिवर्तित किया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ-पीलीभीत बरास्ता सीतापुर- मैलानी रेल खण्ड के आमान परिवर्तन परियोजना के अन्तर्गत तृतीय चरण में 61 किमी. लम्बे लखीमपुर-मैलानी रेल खण्ड का आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिस पर आज से रेल सेवा का शुभारम्भ किया जा रहा है।   लखीमपुर-मैलानी नव आमान परिवर्तित खंड में गाड़ियों के संचलन के शुभारम्भ पर 55091 मैलानी-सीतापुर विशेष सवारी गाड़ी मैलानी जं0 से 15.00 बजे प्रस्थान कर बांकेगंज से 15.22 बजे, गोला गोकरननाथ से 15.37 बजे, बहेलिया बुजुर्ग हाल्ट से 15.48 बजे, रजागंज हाल्ट से 15.55 बजे, फरदान से 16.08 बजे, देवकली हाल्ट से 16.18 बजे, लखीमपुर से 16.30 बजे, खीरीटाउन हाल्ट से 16.37 बजे, कादीपुर सानी हाल्ट से 16.44 बजे, ओयल हाल्ट से 16.51 बजे, हरगांव से 17.02 बजे, परसेहरा मल हाल्ट से 17.09 बजे, झरेखापुर हाल्ट से 17.16 बजे तथा भुर्जिहा बड़ागांव हाल्ट से 17.23 बजे छूटकर सीतापुर 17.50 बजे पहुचेगी।

इस विशेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 12 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये गये है। इस अवसर पर माननीया श्रीमती मंजु त्यागी एवं अध्यक्ष नगरपालिका, मैलानी  श्रीमती सत्यवती देवी उपस्थिति थी। इसके पूर्व, मण्डल रेल प्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने माननीय सांसद गण, माननीय विधायक गण एवं माननीय सदस्य विधान परिषद का स्वागत करते हुये कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय रेल मंत्री जी विशेष पहल पर रेलवे के आधारभूत ढाँचें को मजबूत करने का अनेक स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है।

इसी क्रम में 263 किमी. लम्बे ऐशबाग-पीलीभीत रेल खण्ड का चरणबद्ध तरीके से आमान परिवर्तन आर.वी.एन.एल. द्वारा किया जा रहा है। प्रथम चरण में ऐशबाग से सीतापुर जं0 तक का आमान परिवर्तन कर रेल यातायात हेतु खोला जा चुका है तथा दूसरे चरण में सीतापुर से लखीमपुर तक 46 किमी. का आमान परिवर्तन कार्य पूरा कर टेªन संचलन किया जा रहा है। समारोह में आर.वी.एन.एल के मुख्य परियोजना प्रबन्धक श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (तक0) गौरव गोविल व शाखाधिकारी उपस्थिति थे। इस खण्ड पर एक जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ी 15009/15010 गोरखपुर-लखीमपुर एक्सप्रेस तथा एक जोड़ी सवारी गाड़ी 55066/55061 लखनऊ-लखीमपुर सवारी गाड़ी का मार्ग विस्तार मैलानी तक किया गया है।

जिसके अन्र्तगत गोरखपुर से 14 फरवरी, 2020 से प्रस्थान करने वाली 15009 गोरखपुर-लखीमपुर एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार मैलानी तक तथा एवं लखीमपुर से 15 फरवरी, 2020 से प्रस्थान करने वाली 15010 लखीमपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस मैलानी से विस्तारित मार्ग पर चलायी जायेगी। गाड़ी सं0 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस 14 फरवरी, 2020 से गोरखपुर से 22.00 बजे प्रस्थान कर लखीमपुर से दूसरे दिन 11.25 बजे छूटकर तथा गोला गोकरननाथ से 12.12 बजे छूटकर मैलानी 13.00 बजे पहुचेगी। वापसी यात्रा में गाड़ी सं0 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस 15 फरवरी, 2020 से मैलानी से 16.50 बजे प्रस्थान कर गोला गोकरननाथ से 17.26 बजे छूटकर तथा लखीमपुर से 18.20 बजे छूटकर दूसरे दिन गोरखपुर 07.20 बजे पहुचेगी।

गाड़ी सं. 15009/15010 का गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर के मध्य समय पूर्ववत रहेगा। लखनऊ जं.-सीतापुर-लखीमपुर-मैलानी के मध्य संचालित होने वाली सवारी गाड़ियों के समय में 15 फरवरी, 2020 से परिवर्तन किया जायेगा। 55066 लखनऊ जं.-मैलानी सवारी गाड़ी लखनऊ जं. से 17.25 बजे छूटकर ऐशबाग से 17.38 बजे, लखनऊ सिटी से 17.47 बजे, डालीगंज से 17.55 बजे, मोहिबुल्लापुर से 18.04 बजे, बक्शी का तालाब से 18.14 बजे, इटौजा हाल्ट से 18.25 बजे, अटरिया से 18.37 बजे, मनवा हाल्ट से 18.43 बजे, सिधौली से 18.54 बजे, सुरेचा हाल्ट से 19.02 बजे, कमलापुर से 19.10 बजे, बरई जलालपुर हाल्ट से 19.19 बजे तथा खैराबाद से 19.39 बजे, सीतापुर से 20.00 बजे, भुर्जिहा बड़ागांव हाल्ट से 20.14 बजे, झरेखापुर से 20.21 बजे, परसेहरामल हाल्ट से 20.28 बजे, हरगांव से 20.36 बजे, ओयल हाल्ट से 20.44 बजे, कादीपुर सानी हाल्ट से 20.51 बजे, खीरी टाउन हाल्ट से 20.58 बजे, लखीमपुर से 21.12 बजे, देवकली हाल्ट से 21.23 बजे, फरदान से 21.34 बजे, रजागंज हाल्ट से 21.45 बजे, बहेलिया बुजुर्ग हाल्ट से 21.52 बजे, गोला गोकरननाथ से 22.04 बजे तथा बांकेगंज से 22.19 बजे छूटकर मैलानी 23.00 बजे पहुचेगी।

55061 मैलानी-लखनऊ जं. सवारी गाड़ी मैलानी से 05.00 बजे प्रस्थान कर बांकेगंज से 05.22 बजे, गोला गोकरननाथ से 05.37 बजे, बहेलिया बुजुर्ग हाल्ट से 05.48 बजे, रजागंज हाल्ट से 05.55 बजे, फरदान से 6.08 बजे, देवकली हाल्ट से 6.17 बजे, लखीमपुर से 6.29 बजे, खीरीटाउन हाल्ट से 06.36 बजे, कादीपुर सानी हाल्ट से 06.43 बजे, ओयल हाल्ट से 06.50 बजे, हरगांव से 06.59 बजे, परसेहरा मल हाल्ट से 07.06 बजे, झरेखापुर हाल्ट से 07.13 बजे, भुर्जिहा बड़ागांव हाल्ट से 07.20 बजे, सीतापुर से 07.45 बजे, खैराबाद से 07.54 बजे, बरई जलालपुर हाल्ट से 08.04 बजे, कमलापुर से 08.16 बजे, सुरेचा हाल्ट से 08.22 बजे, सिधौली से 08.31 बजे, मनवा हाल्ट से 08.40 बजे, अटरिया से 09.01 बजे, इटौंजा हाल्ट से 09.16 बजे, बक्सीकातालाब से 09.28 बजे, मोहिबुल्लापुर से 09.38 बजे, डालीगंज से 09.47 बजे, लखनऊ सिटी से 09.58 बजे तथा ऐशबाग से 10.12 बजे छूटकर लखनऊ जं. 10.30 बजे पहुचेगी।

मैलानी से सीतापुर जं0 तक चलने वाली विशेष शुभारम्भ सवारी गाड़ी में 381 रेल यात्रियों ने टिकट लेकर अपनी यात्रा की। विशेष शुभारंभ सवारी गाड़ी के लोको पायलट श्री कृष्ण कुमार, सहायक लोको पायलट श्री गौतम पाण्डेय तथा  गार्ड श्री पी के श्रीवास्तव थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey