दलितों से बदतर है “मुस्लिमो” के हालात”

UP Special News

मेरठ (जनमत) :- यूपी के मेरठ जिले में मुस्लिम समाज पार्टी का गठन हुआ है. वहीँ इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में लियाकत का सर्वसम्मति से चुना गया, जो अब इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वहीँ इस दौरान मुस्लिम समाज पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ने  बताया की  समाज में हो रहे भ्रष्टाचार और  दलितों पर हो रहें अत्याचार को रोकने के लिए इस पार्टी की शुरुवात नवीन विचारों के साथ की गयी है, जिससे किसी विशेष सामाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज के  हित के लिए काम किया जा सके. साथ ही बताया कि 70 साल से हिंदुस्तान में कथित सेकुलर पार्टी ने मिलकर मुस्लिम समाज के साथ ही देश के कमजोर तबके को ठगने का काम किया है.

कांग्रेस पार्टी ने इन 70 वर्षों में देश को दंगों के सिवा कुछ नहीं दिया और मुस्लिम समाज को कई दसको पीछे भेज दिया, जिससे यह समाज मुख्या धरा से दूर होता चला गया. आज की तारीख में जितनी दयनीय स्थिति मुस्लिम समाज की है उतनी तो दलित समाज की भी नहीं है, इसलिए मुस्लिम और हिंदुओं को आपस में मिलजुल कर समाज को एक अलग ही बुलंदियों पर ले जाना होगा जिससे की सर्वसमाज का हित हो सके, यही हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य भी है.

Posted By : Ankush Pal