कोरोना को देखते हुए नेपाल सीमा पर लगी रोक, नेपाल मंत्रिमंडल ने लिया फैसला

UP Special News

महराजगंज (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले महराजगंज के सोनौली में मंगलवार को नेपाल कैबिनेट के बैठक के बाद कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजो की संख्या को देखते हुए फिलहाल भारत नेपाल और चीन नेपाल की सीमा पर आवागमन पर रोक बरकरार रखने का फैसला लिया गया। इस बार मंत्री मंडल ने सीमा सील की अबधि निश्चित नही किया है।

सरकार के प्रवक्ता विष्णु देवराज ने मंगलवार की शाम एक प्रेस वार्ता कर बताया कि अभी भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है।  भारत नेपाल और चीन की अंतराष्ट्रीय सीमाओ के खोलने पर विचार नही बना फिलहाल अगले आदेश तक सीमा नही खुलेगी। नेपाली नागरिक नेपाल आने के लिए सरकार द्वारा निर्देशित भारत के 11 और चीन के एक स्थान से प्रवेश कर सकेंगे।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Vijay Chaurasiya