पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रीयों से की अपील

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- यात्री सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन द्वारा आसन्न पर्वो के दौरान चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के संचलन एवं सुरक्षित यात्रा के परिप्रेक्ष्य में यह अपील की जाती हैं कि, यात्री स्टेशनों पर यात्रा के दौरान उचित टिकट लेकर तथा सुखद यात्रा हेतु अपने साथ कम सामान लेकर चलें।

स्टेशनों पर तथा फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ न इकट्ठा करे। रेलवे टैक को निर्धारित स्थान से ही पार करें, इसके लिए स्टेशनों पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें। यात्रा के दौरान स्टेशन/ट्रेनों में पड़ी लावारिस वस्तुओं को न छुए तथा जानकारी होने पर आरपीएफ/जीआरपी स्टॉफ को तत्काल सूचित करें।

किसी भी प्रकार की ज्वलनशील/विस्फोटक सामग्री लेकर ट्रेनों में यात्रा न करें, यह पूर्णतः वर्जित है। ट्रेन की छत एवं पावदान पर बैठकर एवं खडे़ होकर यात्रा न करें, यह जानलेवा हो सकता है। उक्त जानकारी जन संपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey