नाव के सहारे गंगा नदी पार करने को लोग हैं “मजबूर”…

UP Special News

भदोही  (जनमत) :- भदोही व मिर्जापुर को जोड़ने वाला रामपुर गंगा घाट जहा नावो संचालन के सहारे भदोही पहुंचते मिरजापुर के लोग यहा स्थाई पक्के पुल की कई बार मांग हुईऔर साथ साथ चुनाव में भी यह मुख्य वादा रहा की अव सरकार बनी तो पुल वनेगा लोग यहा छोटे बडे रोजगार कर जीवन यापन करेगे लेकिन कई वार चुनाव हुआ जनप्रतिनिधि चुने गये किसी नही याद किया रामपुर घाट के पुल को जव की मिरजापुर से दुध का व्यापार व नौकरी पेशा लोगों का भदोही आना जाना लगा रहता बडे मुद्दे को देखा जाय तो यहा पुल बनने से मध्य प्रदेश की दुरी सिमट कर कुछ किलोमिटर के दायरे में आ जाएगी यहा व्यापार रास्ता भी आसान होगा अभी भदोही से मिरजापुर जाने के लिए लगभग 70 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है भदोही वासियो को यहा महज सहारा है तो नाव जिससे लोग गंगा नदी को पार करते वही समय समय शासन के द्वारा पीपा पुल बनाया जाता जिससे लोगो का आवागमन सुलभ हो जाता वह कुछ महिनो के लिए बाकी समय नाव ही बनती सहारा जैसा की तस्वीरे में देखा जा सकता किस तरह लोग वाहन समेत नाव पर सवार रहते कभी न कभी होगा बड़ा हादसा.

यहा के व्यवसाय की बात को तो लोगो का मुख्य व्यवसाय बालु खनन था लेकिन अब वह भी बन्द हो चुका जिससे लोग वेरोजगारी को लेकर पड़ोसी जनपद में जाते है कभी नावो पर आगे चढने को लेकर होता विवाद यहा लोग रोजना मजदुरी करने मध्य प्रदेश के सिधी जिले तक जाते और रोज शाम को वापस आते ऐसी स्थित में यहा के वर्तमान प्रधान से वात की गयी तो उन्होंने कहा की सरकार सव ठीक कर रही लेकिन पुल जरूरी इसपर नही ध्यान दे रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL….

REPORT- ANAND TIWARI…