प्रशासन की रोक के बाद भी पेट्रोल पंप में दिया जा रहा “पेट्रोल”…

UP Special News

हमीरपुर (जनमत):- हमीरपुर जिले में सड़क सुरक्षा पखवाड़े को लेकर प्रतिदिन वाहनों की सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम किया जा रहे हैं… ऐसे में पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट के बाइक में पेट्रोल देने से मना किया गया है.. ताकि लोगों में जागरूकता आए.. प्रशासन और पुलिस के रोके जाने के बाद बाइक पर बिना हेलमेट लगाकर चलने वाले लोग पेट्रोल पंप में पेट्रोल ना मिलने पर हेलमेट लगाकर चलने लगेंगे.. तो वहीं पेट्रोल पंप संचालक प्रशासन के निर्देशों को दरकिनार कर धड़ल्ले से बाइक चालकों को पेट्रोल दे रहे हैं..

आपको बता दे की  ठीक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने बने पेट्रोल पंप में भी बिना हेलमेट के बाइक चालकों को पेट्रोल दिया जा रहा है.. सड़क सुरक्षा पखवाड़े में दिए गए सख्त निर्देशों के बाद भी पेट्रोल पंप संचालक लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं… वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि लोगों को पेट्रोल हेलमेट लगाकर दिए जाने के निर्देश हैं ताकि हेलमेट लगाने से सड़क दुर्घटनाओं में कमियां आए..

REPORT- KARMENDRA TIWARI…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…