पीएम मोदी ने देश के पहले डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर का किया “उद्घाटन”

UP Special News

बुलंदशहर (जनमत):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के खुर्जा-भाऊपुर सेक्शन का उद्घाटन किया। उत्तर प्रदेश में मौजूद ये सेक्शन करीब 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। ये सेक्शन कानपूर- दिल्ली मुख्य लाइन से भी भीड़ भाड़ को कम कर देगा इस डीएफसी का 57 फीसदी हिस्सा उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगा जिससे उद्योगों को भी रफ्तार मिल सकेगी.   इस दौरान देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने  बताया कि आज का दिन रेलवे को नई पहचान देने वाला है। आज भारत दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत बन रहा है।

भारत न केवल आधुनिक रेलगाड़ियां बना रहा है, बल्कि उनका निर्यात भी कर रहा है। वहीं दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को लेकर बताया कि आंदोलनों और प्रदर्शनों में देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है, ये संपत्ति किसी सरकार या पार्टी की नहीं बल्कि आपकी हैं। इन संपत्ति को होने वाला नुकसान गरीब का नुकसान है।

आपको बता दे कि पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक चलने वाली 100वीं  किसान रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. जिससे देश के अस्सी फीसदी से ज्यादा छोटे और सीमान्त किसानो को ताकत मिलने की बात भी कही जा रही है. ये किसान रेल दो हज़ार किलोमीटर से अधिक की दूरी मात्र 40 घंटें में तय करेगी.

Posted By:- Ankush Pal…

Reported By:- Satyaveer Singh…