पीएम मोदी ने “स्वर्वेद मंदिर” का किया दौरा …

UP Special News

वाराणसी (जनमत) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  भाजपा शासित राज्यों के 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। जिसमें सरकार की नीतियों, योजनाओं के प्रचार-प्रसार, आगामी विधानसभा चुनाव, जनता से जुड़ाव जैसे तमाम बिंदुओं पर गहन मंथन हुआ है। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम स्वर्वेद महामंदिर धाम जाएंगे। पीएम विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव को संबोधित करेंगे। आपको बता दे कि  पीएम दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं।

पीएम मोदी आज स्वर्वेद मंदिर के 98वें वर्षगांठ पर लोगों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने कहा कल काशी ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर का स्वागत किया और आज यहां विहंगम योग संस्थान का यह आयोजन है। आज हम देख रहे हैं कि योग संस्थान का 98वां वर्षगांठ, सद्गुरु सफलदेव महाराज के जेल यात्रा के 100 वर्ष और गीता जयंती भी है। इन सबकी मैं आप लोगों को बधाई देता हूं। सद्गुरु सफलदेव ने विहंगम योग को जन जन तक पहुंचाने के लिए यज्ञ किया था जो संकल्प आज हमारे सामने इतने बड़े वट वृक्ष के रूप में खड़ा है। इस दौरान उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्वेद मंदिर का दौरा किया और सदाफलदेव की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किए।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..