पुलिस ने 08 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार…

UP Special News

भदोही (जनमत):- यूपी के भदोही जिले से है, जहां क्राइम ब्रांच तथा थाना- ऊंज , गोपीगंज व दुर्गागंज पुलिस की संयुक्त टीम ने रेकी कर वाहनों तथा जानवरों की चोरी और नम्बर प्लेट का प्रतिरूपण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सरगना समेत 08 शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। चोरों ने भदोही, मिर्जापुर तथा जौनपुर में कुल 06 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। उनके पास से करीब 22 लाख कीमत के 03 बोलेरो वाहन, बाइक, फर्जी नम्बर प्लेट्स, मोबाइल्स व 2 अदद तमंचे आदि बरामद हुए हैं। कई जनपदों में सभी के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं।

विगत दिनों जनपद के थाना ऊंज, दुर्गागंज व गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत वाहन चोरी की घटनाओं क्रमशः दिनांक-02.01.2023 रात्रि में थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरावां स्थित घर के बाहर खड़ी बोलेरो वाहन व अइनछ बाजार स्थित दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने की घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 02/2023 व 03/2023 धारा-379 भा0द0वि0, दिनांक 23/24.01.2023 की रात्रि में थाना दुर्गागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीरापुर, घटमापुर स्थित घर के बाहर खड़ी बोलेरो वाहन की चोरी के संबंध में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-04/23 धारा 379 भादवि तथा थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 23.01.2023 को कस्बा गोपीगंज स्थित वृंदावन लॉन के सामने से टवेरा वाहन की चोरी की घटना के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-09/23 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा एक ही माह में घटित वाहन चोरी की 04 अलग-अलग घटनाओं के शीघ्र अनावरण व चोरी की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल पर्यवेक्षण में थाना ऊंज, दुर्गागंज, गोपीगंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 28/29.01.2023 की रात्रि में मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत वहीदा नहर पुलिया के पास से वाहनों व जानवरों की चोरी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 08 शातिर चोरों

1.आशु मियां पुत्र इंदु शेख निवासी सरायजगदीश थाना गोपीगंज जनपद भदोही (गैंग मुखिया)

2.शकील अहमद पुत्र सफीक अहमद निवासी मैलोना थाना कोईरौना जनपद भदोही उम्र 28 (वाहन मिस्त्री)

3.तीरथराज सरोज पुत्र रामनाथ सरोज निवासी बौरीबोझ थाना दुर्गागंज जनपद भदोही उम्र करीब 33 वर्ष

4.नशीर पुत्र इश्तेयाक अली निवासी असवां दाउतपुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 40 वर्ष

5.नन्नकेश मोर्या पुत्र हीरालाल मोर्या निवासी सरायहोला थाना दुर्गागंज जनपद भदोही उम्र करीब 28 वर्ष

6.विनोद कुमार यादव उर्फ पप्पू पुत्र श्री रामकरन यादव निवासी सुधवै थाना ऊंज जनपद भदोही उम्र करीब 34 वर्ष

7.सूरज मोर्या पुत्र संजय मौर्या निवासी सरायहोला थाना दुर्गागंज जनपद भदोही उम्र करीब 25 वर्ष

8.शकील उर्फ बच्ची पुत्र मूसे निवासी सरायजगदीश थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

उक्त गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग किया गया पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ व बहादुरी से घेराबंदी कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही से पंजीकृत विभिन्न अभियोगों से सम्बंधित चोरी के 03 अदद बोलेरो वाहन, चोरी के मोटरसाइकिल के पार्ट्स/पुर्जे सहित गाड़ी के चाभी के गुच्छे, 06 अदद मोबाइल फोन व दो अदद तमंचा मय दो अदद जिंदा/एक अदद खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट बरामद किया गया।

पूछताछ में बरामदशुदा एक अदद बोलेरो वाहन को अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक-08.01.2023 को थाना बरसठी जनपद जौनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निगोह सड़क किनारे होने के दौरान चोरी किया गया था। थाना बरसठी से सम्पर्क करने पर घटना के संबंध में थाना बरसठी पर मुकदमा अपराध संख्या 4/2023 धारा 379 पंजीकृत होना बताया गया। गिरोह द्वारा दिनांक 7/8.09.2022 की रात्रि में मिर्जापुर शहर मुकेरी बाजार स्थित शराब की दुकान का ताला तोड़कर 22 पेटी शराब चोरी कर लिया गया था जिस के संबंध में कोतवाली कटरा पर मु0अ0सं0- 174/2022 धारा 457, 380 भादवि पंजीकृत है।

REPORT- ANAND TIWARI…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..