बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की धंसी सड़क पर राजनितिक “घमासान”…

UP Special News

जालौन (जनमत) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 16 जुलाई को जालौन के कैथेरी गांव से पूरे देश को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात दी थी। शुभारंभ के पहले हफ्ते में ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सड़क धंस गई है। सड़क पर करीब दो फीट गहरा गड्ढा हो गया, जिसमें बुधवार को एक कार फंसकर क्षतिग्रस्त हो गई।  दरअसल, उद्धघाटन के 5 दिन बाद ही जालौन तहसील क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सड़क धंस गई। पिछले 5 दिनों में इस एक्सप्रेस-वे पर 4 मौतें भी हो चुकी है। वहीं, बुधवार रात एक कार और बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इसका वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद यूपीडा के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया और जालौन डीएम ने यूपीडा के अधिकारी को जानकारी देते हुए जांच के आदेश भी दिए हैं.

 

इसी कड़ी में आधा सैकड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक्सप्रेसवे की उच्च स्तरीय जाँच के लिए   उरई जिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा और भ्रष्टाचार के आरोप लगायें गएँ, और मामले में कार्यवाही को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया.   वहीँ  कांग्रेस कार्यकर्ताओं की  मांग है की कमेटी बनाकर एक्सप्रेसवे की उच्च स्तरीय जांच की जाए  साथ ही आरोप लगाया कि बुन्देल खंड एक्सप्रेसवे के निर्माण में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का खेल हुआ है. साथ ही आरोप लगाया की यूपीडा पर 14850 करोड़ रुपये बजट के एक्सप्रेसवे पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है.

 REPORT- VISHNU PANDEY… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…