कोरोना के कहर के चलते प्रतापगढ़ हुआ “सील”…

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत) :- कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते  संक्रमण  के  रोकथाम के लिए  प्रतापगढ़ में  नगर पालिका क्षेत्र में  3 दिनों के लिए  संपूर्ण लॉकडाउन  किया गया है।  सरकार के निर्देश अनुसार  लॉक डाउन का पालन  करने के लिए  लोगों से  अपील भी की जा रही है । लगातार प्रतापगढ़ में  कोरोना वायरस वायरस का खतरा  दिन प्रति दिन बढ़ रहा था  इसलिए  नगर पालिका क्षेत्र को  पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है,  । हालाँकि इस दौरान भी एमरजैंसी सेवा चालू रहेगी मेडिकल दुकान हॉस्पिटल सब्जी की दुकान फल की दुकान आदि निर्धारित निर्देश के मुतबिक खुलेंगी.

दरअसल एडीजी जोन फूट पेट्रोलिंग के आदेश के बाद पुलिस महकमा और सतर्क हो गया है और इसी क्रम में देर रात एसपी और एडिशनल एसपी चौक घंटाघर पर पहुंचे। गाड़ियों का चेकिंग करने लगे जिससे कि गाड़ियों के संचालन में हड़कंप मच गया और लोगों से अपील भी की जा रही है कि आप अपने घरों से निकले तो मास्क लगाकर निकले बिना मास्क वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई भी की जा रही है। वही एडिशनल एसपी ने बताया कि धीरे धीरे लोगो में भी जागरूकता देखने को मिल रही है और अधिकतर लोग मास्क लगाकर निकल रहे हैं और प्रतापगढ़ के लोग अब जागरुक हो चुके हैं. इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ संघन चेकिंग अभियान चलाया गया.

Posted By: Ankush Pal, Janmat News.

Reported By:- Vikas Gupta.