गर्भवती महिला “तीन तालक” के चलते दर दर भटकने को है “मजबूर”…

UP Special News

सीतापुर (जनमत) :- यूपी के सीतापुर  जिले के थाना हरगांव के मंगरुआ गांव से तीन तालाक और दहेज़ से  जुड़ा हैरान करने वाला  मामला प्रकाश में आया है, जहां पीड़िता की शादी 3 साल पहले कोतवाली बिसवा क्षेत्र के क्योंटी गांव के नफीस के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी… वहीँ वर्तमान में महिला 2 माह के गर्भ से है… पीड़िता के माता-पिता दोनों विकलांग है और बड़ी मशक्कत से कर्ज लेकर पीड़िता की किसी तरह शादी कर पायें थे, वही आरोप है कि  दान दहेज से संतुष्ट ना होकर पति और उसके परिजन आये दिन पीडिता को प्रताड़ित करते हैं.

वहीँ आरोप है कि पीड़िता के पति ने उसे मारपीट कर जिंदा जलाने का प्रयास तक किया और नाकाम होने पर आखिरकार तीन तलाक देकर पीड़िता और उसके नाबालिक भाई को कमरे में बंद कर दिया…. वहीँ 2 दिन बाद पीडिता के परिजनों को मामले की सूचना मिली और परिजनों ने पुलिस को प्रकरण से अवगत कराया गया, वहीँ मौके पर पहुची पुलिस ने ताला तोड़कर पीड़िता और भाई को कमरे से बाहर निकाला. वहीँ पीडिता का आरोप है की आरोपियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं, वहीँ पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही किये जाने की बात कह रही है.

Posted By:- Ankush Pal,

Reported By:- ANoop Pandey , Sitapur.