यूपी में कोरोना “वैक्सीनेशन” की तैयारी …युद्धस्तर पर “जारी”…

Exclusive News UP Special News

देश/विदेश (जनमत):- केंद्र सरकार ने कोरोना टीकाकरण अभियान का पूर्वाभ्यास सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू करने का ऐलान कर दिया है, उत्तर प्रदेश में भी इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं इसी कड़ी में बरेली में कोरोना के वैक्सीनेशन  की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है, बरेली में पहले चरण में 26 851 निजी और सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी और सभी का डाटा पोर्टल पर अबतक अपलोड किया जा चुका है. वहीँ मीरजापुर में कोरोना वैक्सिनेशन के लिए2 लाख 40 हजार सिरिंज की खेप जिले में आ गई है। पहले चरण में 10 हजार 131 हेल्थ वर्कर को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए चयनित किया गया है । वहीँ बरेली में वैक्सीन को रखने के लिए जिले में 27 स्थान भी चिन्हित किये गए है जिनके जरिये बरेली में 55 स्थानों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा जिनमे 37 स्थान निजी अस्पताल और 18 स्थान सरकारी स्वास्थ्य केंद्र है.

जहां पर वैक्सीनेशन किया जाएगा इसी के साथ ही  तैयारी पूरी कर ली गई है । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जनवरी के मध्य में वैक्सीन के आने की संभावना है जिसके बाद ही वैक्सीनेशन कार्यवाही शुरू की जाएगी…. वहीँ वैक्सीनेशन की घोसना के बाद से ही देश की जनता कोरोना की वैक्सीन के लिए इंतज़ार कर रही है और सरकार ने भी इसकी तैयारी युध्स्तर पर शुरू कर दी है.

Posted By:- Ankush Pal…

Special Desk.