रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का लखनऊ दौरा, तीन नई ट्रेनों के साथ दी कई सौगात

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- चुनावी माहौल के बीच रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव छह जनवरी को लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में गोमतीनगर स्टेशन पर नवनिर्मित द्वितीय प्रवेश द्वार सहित टर्मिनल सुविधाओं एवं कोचिंग काम्प्लेक्स का उद्घाटन फलक अनावरण कर तथा गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी एवं कानपुर सेन्ट्रल-बह्मावर्त मेमू गाड़ी का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया।

रेल मंत्री बनने के बाद अश्विनी वैष्णव लखनऊ में रेलवे के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहली बार आए इस अवसर पर सांसद डॉ0 अशोक बाजपेई, सदस्य विधान परिषद अवनीश कुमार सिंह, वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे। कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन से वीडियों लिंक के माध्यम सांसद सत्यदेव पचैरी, सांसद देवेन्द्र सिंह उर्फ भोले सिंह तथा विधायक अभिजीत सिंह सांगा, विधायक रघुनन्दन भदौरिया, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, विधायक महेश चन्द्र त्रिवेदी एवं एवं सदस्य विधान परिषद अरूण पाठक उपस्थित थे।

समारोह को सम्बोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि लखनऊ शहर का तेजी से विकास एवं विस्तार हो रहा है, और यह नगर शैक्षणिक, औद्यौगिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में विशेष महत्व रखता है। इसे घ्यान में रखकर लखनऊ नगर के पूर्वी क्षेत्र में अवस्थित गोमतीनगर स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किया गया और कोचिंग काम्प्लेक्स सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। गोमतीनगर के टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित होने से यहाँ से लम्बी दूरी की गाड़ियों का संचलन सम्भव हुआ है। उन्होने कहा कि लखनऊ एवं आसपास के क्षेत्र के निवासियों, विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों की काफी समय से मांग थी कि लखनऊ से गुवाहाटी के लिये गाड़ी चलाई जाये।

गोमतीनगर को टर्मिनल स्टेशन में विकसित किये जाने के पश्चात इसे ध्यान में रखते हुये गोमतीनगर – कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के संचलन की स्वीकृति प्रदान की और आज इस एक्सप्रेस गाड़ी का शुभारम्भ किया गया। रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि स्टेशनों का विकास आगामी 50 वर्षो की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर किया जा रहा है। जिसका लाभ समाज के सभी वर्गो को मिलता है। रेलवे एवं डाक विभाग के संयुक्त प्रयासों से किसानों एवं छोटे उद्यमियों के माल देश के कोने कोने में भेजे जा रहे है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में बहुमुखी विकास का कार्य हो रहा है। इस समय उत्तर प्रदेश में 97000 करोड़ की रेल परियोजनाऐं चल रही है।

गोमतीनगर स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश द्वार सहित टर्मिनल सुविधाओं एवं कोचिंग काम्प्लेक्स का निर्माण हो जाने से विभूति खण्ड से स्टेशन आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा एवं समय की बचत होगी। 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गोमतीनगर से नियमित रूप से 10 जनवरी 2022 से प्रत्येक सोमवार को गोमतीनगर से 10:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 15:30 बजे कामाख्या पहुचेगी। वापसी यात्रा में 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस 11 जनवरी 2022 से प्रत्येक मंगलवार को 18:30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 01:40 बजे गोमतीनगर पहुचेगी। यह गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा , हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी , न्यू बोंगई गाव, ग्वालपारा स्टेशनों पर रूकेगी।

इस गाड़ी में लगेज सह जेनरेटर यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच कुल आधुनिक तकनीक के 20 एलएचबी कोच लगाये जायेगें। इस गाड़ी के संचलन से माँ कामाख्या देवी के दर्शन हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं एवं पूर्वोत्तर भारत के नगरों को जाने वाले विद्यार्थियों, व्यवसायियों एवं अन्य यात्रियों को एक वैकल्पिक यात्रा सुविधा उपलब्ध हो गयी है। हिमालय की तलहटी में स्थित मैलानी-दुदवा क्षेत्र के लोगों एवं दुदवा नेशनल पार्क जाने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिये मीटर गेज खंड पर पर्यटक कोच युक्त मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी का शुभारम्भ किया गया। 05320 मैलानी-बिछिया विशेष गाड़ी एवं 05319 बिछिया-मैलानी विशेष 08 जनवरी 2022 से सप्ताह में तीन दिन चलाई जायेगी।

05320 मैलानी-बिछिया विशेष गाड़ी 08 जनवरी 2022 से प्रत्येक शनिवार, रविवार एवं सोमवार को मैलानी से 07:00 बजे प्रस्थान कर बिछिया 11:30 बजे पहुचेगी। 05319 बिछिया-मैलानी विशेष गाड़ी 08 जनवरी से प्रत्येक शनिवार, रविवार एवं सोमवार को बिछिया से 13:45 बजे प्रस्थान कर मैलानी 17:55 बजे पहुचेगी। यह सवारी गाड़ी अपने यात्रा मार्ग के सभी स्टेशनों पर रूकेगी । इस गाड़ी में वातानुकूलित पर्यटक कार के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 05, पावर कार का 01 तथा 01 एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगें। मन्धाना- बह्मावर्त खण्ड का आमान परिवर्तन एवं विद्युतीकरण पूरा होने के पश्चात आज कानपुर सेन्ट्रल-बह्मावर्त मेमू गाड़ी का शुभारम्भ किया गया। 08 जनवरी 2022 से कानपुर सेन्ट्रल-बह्मावर्त के मध्य दो जोड़ी मेमू गाड़ियों का संचलन किया जायेगा। ये मेमू गाड़िया मार्ग के सभी स्टेशनों पर रूकेगी।

इन मेमू गाड़ियों के संचलन से बह्मावर्त स्थित बह्मा जी दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं एवं औद्योगिक नगरी कानपुर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। अतिथियों का स्वागत करते हुए महाप्रबन्घक अनुपम शर्मा ने कहा कि भारतीय रेल तीव्र गति से प्रगति पथ पर अग्रसर है और सभी रेल कर्मी देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। शर्मा ने कहा कि गोमतीनगर स्टेशन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक प्रमुख स्टेशन है। इसे टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किया गया तथा यहाँ द्वितीय प्रवेश द्वार सहित टर्मिनल सुविधाओं एवं कोचिंग काम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है।

टर्मिनल सुविधा यहाँ हो जाने से गोमतीनगर-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचलन आरम्भ किया जा रहा है। मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी तथा कानपुर सेन्ट्रल-बह्मावर्त मेमू गाड़ी के चलाये जाने से यात्री जनता की आकांक्षाऐं पूर्ण हुई। मण्डल रेल प्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने रेल मंत्री सहित अन्य अतिथियो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने समारोह का सफल संचालन किया।

समारोह में कोविड प्रोटोकाल का पालन किया गया। समारोह से पूर्व, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाप्रबन्घक पूर्वोत्तर रेलवे, अनुपम शर्मा एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों और रेलवे स्टेशन गोमती नगर के चौकी इंचार्ज बी0एन0 तिवारी,अमित प्रकाश मिश्रा(SR DSC) के साथ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के विश्वस्तरीय गोमतीनगर स्टेशन बनाने के सपने को हकीकत में बदलने के लिए चल रहे काम की समीक्षा, यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। समारोह के उपरांत उन्होने यहाँ नवनिर्मित कोचिंग काम्प्लेक्स में गाड़ी अनुरक्षण एवं धुलाई की आधुनिक सुविधाओं का निरीक्षण किया।

Posted By:- Amitabh Chaubey