रेलवे ट्रैक पर “कट” को लेकर मचा “हडकम्प”…

Exclusive News UP Special News

कासगंज (जनमत) :- यूपी के कासगंज जिले से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जिले के गंजडुंडवारा और गड़का स्टेशन के बीच अराजक तत्वों ने रेल ट्रैक को काट कर बड़ी  घटना को अंजाम देने का प्रयास किया हालाँकि ट्रैक मैन ने इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी और रेल विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर और पीडब्लूआई मौके पर पहुचे, राहत की बात ये रही की फिलहाल कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

जानकारी के मुताबिक मध्य पोल पर रेलवे ट्रैक की बायीं पटरी पर 6 एमएम का कट लगाया गया था, वहीँ हैरान करने वाली बात यह रही कि इसके बावजूद कई ट्रेनें उसी रेल  ट्रेक के ऊपर से गुजर गयी। इस दौरान गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बतादे कि  पटरी काटने के प्रयास की जानकारी पेट्रोलिंग कर रहे कीमैन को हुई। जिसके मुताबिक कानपुर ट्रैक की पटरी को लोहा काटने वाली आरी और  ग्राइंडर से काटने की कोशिश की गई है। कीमैन ने आनन फानन में इसकी सूचना रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी। पटरी की मरम्मत के लिए कासगंज से कर्मचारियों की टीम पहुंची और मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। इस दौरान ट्रेनें कॉशन देकर निकाली गईं। आरपीएफ प्रभारी ने टीम सहित मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent Janmat News.