रेलवे ने प्रवासी मजूदरों को दी बड़ी सौगात

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- लॉकडाउन के कारण परेशानियों का सामना कर रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। रेलवे ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की घोषणा की जिस के अंतरगत 31 अक्टूबर तक 125 दिनों के लिए इन प्रवासी मजदूरों को काम देगा। जानकारी के अनुसार गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत रेलवे अपने इंफ्रास्ट्रक्चर  प्रोजेक्टस पर 1800 करोड़ रुपए खर्च करेगा और गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, ओड़िशा और झारखंड के 116 जिलों में इन प्रवासी मजदूरों को काम मिलेगा।

आप को बता दे इन 6 राज्यों में सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूरों की लॉकडाउन खत्म होने के बाद वापसी हुई है। इस अभियान के अंतर्गत रेलवे ट्रैक और ट्रैक के दोनो किनारे, तथा स्टेशन परिसर के आस-पास इक्ठ्ठा हो रहे कचरे व अनुपयोगी सामग्री को  हटाया जायेगा, सौन्दर्यीकरण के उद्देश्य से सफाई अभियान के उपरांत खाली पड़ी उपजाऊ भूमि पर पौधारोपण किया जायेगा। जोकि रेलवे परिसर में अतिक्रमण रोकने तथा पर्यावरण व आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने में सहायक सिद्ध होगा। इस की जानकारी रेलमंत्री पीयूष गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए बताया|

Posted By:- Amitabh Chaubey