रेलवे ने महिलाओ को पिंक कोच का दिया तोहफा

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- रेलवे प्रशासन ट्रेनों में सफ़र करने वाली महिलाओं के लिए शुरु की नई पहल| दरअसल रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों में सफर करने वाली महिलाओं के लिए 74 पिंक कोच ट्रेनों में लगा रही है|  पहले चरण में उत्तर, पूर्वोत्तर और एनसीआर की ट्रेनों में लगेंगे कोच| आप को बतादे की रेलवे बोर्ड ने 2018 में महिलाओं की सुविधा के लिए हर ट्रेन में एक पिंक कोच लगाने की योजना तैयार की थी|

पिंक कोच में सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे| खास बात ये है की इस पिंक कोच में टिकटचेकिंग स्टाफ और आरपीएफ भी महिलाएं ही होंगी| वहीं महिलाओं के लिए अलग से टॉयलेट और चेंजिग रूम की भी व्यवस्था की जाएगी| रेलवे का कहना है की जनरल डिब्बों में भीड़भाड़ के चलते महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है|

इस लिए उन को ये सुविधा दी जा रही है| वही रेलवे ने महिला यात्रियों को सीट को लेकर सुविधा दे रही है, जिस के अंतर्गत ट्रेनों में यात्रा कर रही महिलाओं को सीटों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि मेट्रो ट्रेन की तरह अब ट्रेनों में भी महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी|

Posted By:- Amitabh Chaubey