नाव चलाकर स्कूल जाने वाली संध्या से रवि किशन ने की “मुलाकात”…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- गोरखपुर के सांसद रवि किशन नाव चलाकर स्कूल जाने वाली 11वीं की छात्रा संध्या साहनी के घर पहुंचे. यहां पर उन्होंने संध्या से सवाल जवाब किया जिसपर उसने रेलवे में अफसर बनना की इच्छा जाहिर की.   इस दुरान  रवि किशन ने संध्या को खूब मन लगाकर पढना और उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा खुद उठाने की बात भी कही, इंडिया रेस कीबोर्ड से संध्या साहनी के घर पहुंचे रवि किशन ने उसे ढेर सारा आशीर्वाद दिया.

इस दौरान रवि किशन ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से उनका हाल जाना. राशन और राहत सामग्री समय पर मिल रही है कि नहीं मिल रही है और उन्हें कुछ और जरूरत तो नहीं इस बारे में जानकारी हासिल करने के बाद उन्होंने सभी को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के बाद सांसद रवि किशन गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और यहां पर उन्होंने बाबा गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की. इसके पहले उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय पहुंचकर वहां के शिक्षकों के साथ बाढ़ से निजात पाने सहित अन्य तमाम मुद्दों पर भी चर्चा की और ऐसे दौरे जारी रहेने की बात भी कही  है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…